चित्रकूट

Chitrakoot News: मंदाकिनी नदी की सफाई,अटल जल शक्ति यात्रा में आई टीम ने की सफाई

Chitrakoot News: चित्रकूट में भूगर्भ जल विभाग की अटल जलशक्ति यात्रा को लेकर आए उमाशंकर पांडेय नें मन्दाकिनी नदी की सफाई की है।

2 min read
May 26, 2023
Chitrakoot News: मंदाकिनी नदी की सफाई,अटल जल शक्ति यात्रा में आई टीम ने की सफाई

आप को बता दे की इस दौरान उन्होंने बुंदेली सेना के नदी सफाई अभियान की मुक्तकंठ से प्रशंशा की है। साथ ही नदी सफाई के लिए बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया है।

बुंदेली सेना द्वारा चलाए जा रहे मन्दाकिनी नदी सफाई के दशवें दिन उमाशंकर पांडेय ने सफाई की है। अटल जलशक्ति यात्रा लेकर जिले में आए उमाशंकर पांडेय अपनी टीम सहित नदी सफाई में श्रमदान किया है।

सफाई के बाद सम्पवेल के पास चौपाल लगाई गई। चौपाल को सम्बोधित करते हुए पांडेय ने कहा कि बुंदेली सेना द्वारा चलाए जा रहे। अभियान से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से निःस्वार्थ भाव से नदी की सफाई सेना द्वारा की जा रही है। नदी को लेकर समाज को जागरूक होने की जरूरत है l जल ही जीवन है। और जल को बचाने के लिए हम सभी को संकल्पित होना पड़ेगा।

अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होना है लिहाजा पानी की एक -एक बूंद बचाना जरूरी है l बुंदेली सेना टीम नें अटल जलशक्ति यात्रा का नेतृत्व कर रहे पदम् उमाशंकर पांडेय और उनकी 30 सदस्यीय टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया।

बताया कि बाँदा के जखनी गाँव निवासी उमाशंकर पांडेय ने जल संरक्षण की मिशाल पेश की है। वह बुंदेलखंड के गौरव हैं और उनके बताए रास्ते पर चलकर जल संरक्षण की दिशा में ठोंस और प्रभावी कदम उठाए जा सकते है।

गोष्ठी के बाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में उमाशंकर पांडेय ने मन्दाकिनी नदी सफाई के लिए बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को शाल, प्रतीक चिन्ह और अटल जलशक्ति यात्रा की टोपी देकर सम्मान किया है।

सफाई अभियान में गंगा आरती के पुजारी केशरी तिवारी, पुनीत तिवारी, दादू केशरवानी, कल्लू यादव, मनोज पांडेय, जानकी शरण गुप्ता, अतुल सिंह, पप्पू खान समेंत तमाम अन्य लोग मौजूद रहे l

Published on:
26 May 2023 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर