
CM yogi
चित्रकूट. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi) व्यवस्थाओं को लेकर बेहद सख्त हैं। खामियां उन्हें बर्दाश्त नहीं, खासतौर पर जब बात सेहत से जुडी़ हो। वे भगवान राम की तपोभूपि चित्रकूट (Chitrakoot) के दो दिवसीय दौरे पर थे। और शनिवार को उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया, लेकिन खामियां देख वह बेहद नाराज हुए। उनके गुस्से का शिकार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) हुए। सीएम योगी ने तुरंत उनका तबादला कर दिया।
गिरी गाज-
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सीएम योगी जिला अस्पताल के निरीक्षण करने पहुंचे थे। सीएम ने कर्वी सोनेपुर रोड (Sonepur Road) स्थित अस्पताल इमरजेंसी के साथ ओपीडी व वार्ड में घूमकर जायजा लिया था। सख्त निर्देश के बावजूद अस्पताल की हालत खस्ता थी। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान ही सीएमओ (CMO) व जिलाधिकारी (DM) से व्यवस्था बेहतर करने को कहा था। लेकिन सीएम योगी (CM Yogi) यह देख कर बिल्कुल भी खुश नहीं थे। वह धर्म नगरी से जैसे ही रवाना हुए अस्पताल के सीएमएस (CMS) और सीएमओ (CMS) पर गाज गिर गई। दोनों अफसरों का तत्काल प्रभाव से गैर जनपद में तबादला कर दिया गया। उनकी जगह नये अधिकारियों को तैनाती दे दी गई।
इन दोनों का हुआ ट्रांसफर-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल (kanpur) भेजा गया है। उनकी जगह यहां पर बांदा के वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय डॉ विनोद कुमार (Vinod Kumar) मुख्य चिकित्साधिकारी चित्रकूट (Chitrakoot) की कुर्सी संभालेंगे। बांदा के वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता (RK Gupta) को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल कर्वी बनाया गया है। अभी तक यहां तैनात मौजूदा अधीक्षक डॉ एसएन मिश्रा (SN Mishra) को वरिष्ठ परामर्शदाता बांदा की जिम्मेदारी दी गई है।
दिए थे निर्देश-
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने डीएम शेषमणि पांडेय, सीएमओ (CMO) डॉ राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) को बुलाकर गरीब को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में दिक्कत नहीं होने देने की बात कही थी। कुछ मरीजों से बातचीत कर खामियों पर शिकायत दर्ज कराने का हवाला भी दिया था। उधर, जिले के कुछ और अफसरों पर कार्रवाई को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। शाम तक आदेश आ सकता है।
Updated on:
14 Sept 2019 04:25 pm
Published on:
14 Sept 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
