20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dadua News: दस्यु सम्राट ददुआ के पूर्व सांसद भाई बाल कुमार पटेल को जेल

Dadua Breaking: ददुआ के भाई को जेल की सजा सुनाई गई है। वह पूर्व सांसद भी रहे हैं। पूरी खबर नीचे पढ़ें...

less than 1 minute read
Google source verification
bal_kumar_poatel.jpg

दस्यु सम्राट ददुआ के पूर्व सांसद भाई बाल कुमार पटेल को ठगी के मामले में बांदा के MP/MLA न्यायालय ने जेल भेज दिया है। कोर्ट के तलब करने के बाद भी पूर्व सांसद नहीं हो रहे थे हाजिर। इसी के बाद उनका वारंट काट दिया गया।

NBW वारंट जारी होने के बाद आज पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल कोर्ट में सरेंडर किया था। पूर्व सांसद पर 56 लाख की ठगी करने का आरोप है। यह आरोप बांदा के स्वाराज कालोनी निवासी पीड़ित ने 2019 में लगाया था।

वह बांदा सदर कोतवाली दर्ज कराया था मुकदमा था जिस पर अब सोमवार को जमानत पर सुनवाई होगी।

कुर्मियों के बड़े नेता हैं बाल कुमार
बाल कुमार पटेल उत्तर प्रदेश में कुर्मियों के बड़े नेता हैं। खासकर बुंदेलखंड और पूर्वांचल में कुर्मी समुदाय के बीच काफी उनका आधार है। बाल कुमार पटेल के बेटे राम सिंह प्रतापगढ़ के सपा जिला अध्यक्ष हैं। राम सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे हैं। 2017 के चुनाव में बीजेपी के मोती सिंह के हाथों बहुत कम वोटों से हार गए थे।

बाल कुमार पटेल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बसपा से की थी। उन्होंने बसपा की टिकट से इलाहाबाद की मेजा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके। हालांकि बाद में वह सपा में शामिल हो गए। ददुआ के इनकाउंटर के बाद बाल कुमार मिर्जापुर से सांसद चुने गए थे।