17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट में 228 करोड़ की लागत से बनेगा बांध, बांध का अधिग्रहण हुआ शुरू

चित्रकूट के चितौरहा में 228 करोड़ की लागत से बनने वाले बाँध का अधिग्रहण शुरु हो गया है। बता दे की इस बांध से मन्दाकिनी में समय -समय पर बाँध का पानी छोंडा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
चित्रकूट में 228 करोड़ की लागत से बनेगा बांध, बांध का अधिग्रहण हुआ शुरू

चित्रकूट में 228 करोड़ की लागत से बनेगा बांध, बांध का अधिग्रहण हुआ शुरू

चित्रकूट के पिंडरा पंचायत के अंतर्गत चितौरहा गाँव के पास 228 करोड़ की लागत से बन रहे बाँध के अधिग्रहण और मुआवजे की कार्यवाही तेज हो गई है l तीन साल में बाँध बनकर तैयार होगा और मन्दाकिनी नदी में बाँध का पानी छोड़ा जाएगा l इस बाँध के बनने से नदी में न तो तेज बाढ़ आएगी और न ही सूखे का संकट रहेगा। वर्ष पर्यन्त नदी में बहाव रहने की उम्मीद है इससे प्रदूषण की समस्या से भी राहत मिलेगी l बुंदेली सेना ने सीएम शिवराज सिंह के प्रति आभार जताया है।

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान मझगंवा तक का पानी मन्दाकिनी नदी मे आता है l इसी बारिश के पानी को रोंकने के लिए पिंडरा के चितौरहा गाँव में बाँध बनाया जा रहा है l मध्य प्रदेश सरकार ने 228 करोड़ लागत के बाँध बनाने की अवधि 3 साल तय की है। इस बाँध से मझगवा तहसील के 72 सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई होगी। साथ ही समय -समय पर मन्दाकिनी नदी में जल छोंडा जाएगा।

बीच -बीच में पानी छोड़ने से नदी में बहाव बना रहेगा और प्रदूषण की समस्या काफी हद तक हल होगी ।साथ ही यकायक तेज आने वाली बाढ़ से भी राहत मिलेगी l इस बाँध के लिए मुआवजे और अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है l पिडरा, देवलहा, इटोरहा समेंत 4 गाँवों में यह प्रक्रिया एसडीओ जल संसाधन प्रदीप पांडेय की देखरेख में जारी है l बुंदेली सेना ने बाँध का काम शुरु होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताया है।