
चित्रकूट दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की है। इसके साथ ही विकास कार्यों का स्थली निरीक्षण किया है।
देर शाम भगवान कामतानाथ के दर्शन पूजन करेंगे और फिर पर्यटक आवास गृह में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह बांदा के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहीं डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए अतीक अहमद के प्रयागराज लाए जाने पर उन्होंने कहा है। कि हमारे न्यायालय के आदेश के अनुपालन में हमारी पुलिस प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो सभी अपराधियों को माफियाओं को गुंडों को सजा मिले कानून के तहत अभियोजन पक्ष लगातार मजबूती से कार्रवाई कर रहा है।
सजा दिलाने मामले में यूपी नंबर वन
सजा दिलाने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है। पूरे भारत मे और हम लगातार प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उत्तर प्रदेश एवं कानून का राज स्थापित करेंगे गुंडा माफियाओं का सफाया होना जारी रहेगा
वही अतीक अहमद के बहन द्वारा उनके दोनों भाई के हत्या कराए जाने की आशंका के प्रश्न पर उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार पारदर्शिता सुचिता के साथ प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में लगी है। और हर स्थिति में इसको हम मेंटेन करेंगे।
माननीय न्यायालय के निर्णय के अनुक्रम में उनको हम अदालत में प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई चल रही है पीड़ित परिवार उमेश पाल के साथ पूरी सरकार खड़ी है और हर स्थिति में हम गुंडे माफियाओं को कानून के तहत सजा दिलाएंगे वहीं राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के मामले में कहा कि वह भी मामला कानून और अदालत का है।
Published on:
27 Mar 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
