16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: चित्रकूट दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले- सजा दिलाने के मामले में यूपी नंबर वन

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां डिप्टी सीएम का उड़न खटोला शहर के पुलिस लाइन में उतरा है ।जिसके बाद डिप्टी सीएम पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए बिंदीराम होटल पहुंचे हैं।जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
चित्रकूट दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

चित्रकूट दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की है। इसके साथ ही विकास कार्यों का स्थली निरीक्षण किया है।

देर शाम भगवान कामतानाथ के दर्शन पूजन करेंगे और फिर पर्यटक आवास गृह में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह बांदा के लिए रवाना हो जाएंगे।

वहीं डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए अतीक अहमद के प्रयागराज लाए जाने पर उन्होंने कहा है। कि हमारे न्यायालय के आदेश के अनुपालन में हमारी पुलिस प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो सभी अपराधियों को माफियाओं को गुंडों को सजा मिले कानून के तहत अभियोजन पक्ष लगातार मजबूती से कार्रवाई कर रहा है।

सजा दिलाने मामले में यूपी नंबर वन

सजा दिलाने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है। पूरे भारत मे और हम लगातार प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उत्तर प्रदेश एवं कानून का राज स्थापित करेंगे गुंडा माफियाओं का सफाया होना जारी रहेगा

वही अतीक अहमद के बहन द्वारा उनके दोनों भाई के हत्या कराए जाने की आशंका के प्रश्न पर उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार पारदर्शिता सुचिता के साथ प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में लगी है। और हर स्थिति में इसको हम मेंटेन करेंगे।

माननीय न्यायालय के निर्णय के अनुक्रम में उनको हम अदालत में प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई चल रही है पीड़ित परिवार उमेश पाल के साथ पूरी सरकार खड़ी है और हर स्थिति में हम गुंडे माफियाओं को कानून के तहत सजा दिलाएंगे वहीं राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के मामले में कहा कि वह भी मामला कानून और अदालत का है।