मंडलायुक्त एल. वेंकटेश्वर लू और जिलाधिकारी मोनिका रानी के सामने कुछ प्रधानों ने अपनी समस्याएं बताई। तो कुछ ने पूरे सिस्टम को फेल बताया। अर्जुनपुर के प्रधान लल्लन प्रसाद ने तो यहां तक कहा कि उन्हें अपने अधिकार ही नहीं मालूम हैं सचिव कोई संवाद ही नहीं करता है, आज की बैठक तक की उन्हें जानकारी नहीं दी गई। सिकरीसानी के प्रधान ने कहा कि भले ही आंकड़ों में सैकड़ों हैंडपंप रिबोर और लग गए हैं लेकिन उनके गांव में एक भी हैंडपंप रिबोर नहीं हुआ। रुकमा खुर्द के प्रधान भुल्लन द्विवेदी ने मनरेगा के मास्टर रोल समय से न फीड होने व मजदूरी की देरी का मुद्दा उठाया। प्रधान चकौंध गज्जू प्रसाद फौजी, देहरुचमाफी रामकली ने राशन कार्ड और कोटेदार की समस्या को उजागर किया। इसके अलावा प्रधान सरधुआ ऋषिकेश सिंह, मिर्जापुर सरयू यादव, चिल्लीमल अरुणेंद्र कुमार, पनौटी कृष्ण प्रताप सिंह, महुआ सुयश सिंह और अर्की डा. राजीव प्रताप सिंह ने समस्याएं बताई।