20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवर ब्रिज के नीचे जल्द बनवाएं सड़क: मंडलायुक्त एल. वेंकटेश्वर लू

मंडलायुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने विकास कार्यक्रमों की बैठक कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की। जिसमें कहा कि ओवर ब्रिज का तो निर्माण हो गया है लेकिन पुल के नीचे सड़क अभी तक नहीं बनी है

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jun 28, 2016

Such slow-moving work overbridge at the railway st

Such slow-moving work overbridge at the railway station.

चित्रकूट.
मंडलायुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने विकास कार्यक्रमों की बैठक कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की। जिसमें कहा कि ओवर ब्रिज का तो निर्माण हो गया है लेकिन पुल के नीचे सड़क अभी तक नहीं बनी है। जल्द से जल्द सेतु निगम और नगर पालिका टेंडर कराकर काम कराएं। सीएनडीएस के अधिकारी के अनुपस्थिति रहने पर स्पष्टीकरण मांगा। स्टेडियम के पडे अधूरे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। खाद, बीज आदि की किल्लत दूर करने के लिए शासन को पत्र लिखने को कहा। तालाबों के अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। खुद चुके तालाबों के चारों ओर पौधरोपण कराने को कहा।


लाभार्थीपरक योजनाओं का हुआ गुणगान


डा. राममनोहर लोहिया प्रेक्षागृह में जिला स्वच्छता समिति की ओर से आयोजित बैठक में जिला विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण मिश्रा ने लाभार्थीपरक योजना समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, लैपटाप, कन्या विद्याधन, कामधेनु आदि के आंकड़े परोसे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जिले की कुल आबादी 991730 के सापेक्ष 817974 लाभार्थियों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है। जो 82.47 प्रतिशत है। जनपद को समाजवादी पेंशन योजना में वर्ष 2016-17 के लिए 40 हजार का लक्ष्य मिला है। वैसे अभी तक 46346 लाभार्थियों के खातों में पेंशन भेजी जा चुकी है।


शुरू होगी मैसेज सेवा


डीएम मोनिका रानी ने कहा कि अब ग्राम प्रधानों को योजनाओं की जानकारी, बैठक आदि की सूचना देने सहित उनके गांव को मिलने वाले धनराशि आदि की सूचना मोबाइल से मिलेगी। जिला स्तर से एक मैसेज सेवा शुरु होगी। जिसके लिए सभी ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर एकत्र किए जाएंगे। ताकि आगे से किसी को शिकायत न रहें।


प्रधानों ने बताई समस्याएं


मंडलायुक्त एल. वेंकटेश्वर लू और जिलाधिकारी मोनिका रानी के सामने कुछ प्रधानों ने अपनी समस्याएं बताई। तो कुछ ने पूरे सिस्टम को फेल बताया। अर्जुनपुर के प्रधान लल्लन प्रसाद ने तो यहां तक कहा कि उन्हें अपने अधिकार ही नहीं मालूम हैं सचिव कोई संवाद ही नहीं करता है, आज की बैठक तक की उन्हें जानकारी नहीं दी गई। सिकरीसानी के प्रधान ने कहा कि भले ही आंकड़ों में सैकड़ों हैंडपंप रिबोर और लग गए हैं लेकिन उनके गांव में एक भी हैंडपंप रिबोर नहीं हुआ। रुकमा खुर्द के प्रधान भुल्लन द्विवेदी ने मनरेगा के मास्टर रोल समय से न फीड होने व मजदूरी की देरी का मुद्दा उठाया। प्रधान चकौंध गज्जू प्रसाद फौजी, देहरुचमाफी रामकली ने राशन कार्ड और कोटेदार की समस्या को उजागर किया। इसके अलावा प्रधान सरधुआ ऋषिकेश सिंह, मिर्जापुर सरयू यादव, चिल्लीमल अरुणेंद्र कुमार, पनौटी कृष्ण प्रताप सिंह, महुआ सुयश सिंह और अर्की डा. राजीव प्रताप सिंह ने समस्याएं बताई।



ये भी पढ़ें

image