
घटना क्षेत्र के थाने की फाइल फोटो
जहां एक किसान परिवार खेत में अपने गेंहू की कतराई कराने के बाद बचे हुए भूसे को किराए के ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा लादकर अपने घर भेज रहा था। तभी ट्रॉली में भूसा भरने के बाद जब पीड़ित किसान ने ट्रैक्टर चालक मुन्ना रलिहा से उसको और उसकी पत्नी को ट्रैक्टर में बैठाने के लिए कहा तो आरोपी ट्रैक्टर चालक ने उन्हें नहीं बैठाया।
किशोरी को बैठाकर ट्रैक्टर से निकल आया युवक
ट्रैक्टर चालक उनकी 12 वर्षीय बच्ची को बैठाकर वह भूसा लेकर जाने लगा पीड़ित किसान बार-बार आरोपी ट्रैक्टर चालक से उन्हें बैठाने की गुहार लगाते रहे। लेकिन आरोपी ट्रैक्टर चालक वहां से ट्रैक्टर लेकर रवाना हो गया।
रास्ते में करने लगा अश्लील हरकत
तभी रास्ते में ट्रैक्टर में बैठी किसान की 12 वर्षीय बेटी के साथ आरोपी ट्रैक्टर चालक अश्लील हरकतें करने लगा और रास्ते में टैक्टर रोकर उसके साथ बलात्कार किया। जब पीड़ित किशोरी का पिता पीछे से आ पहुंचा। तो आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से रफूचक्कर हो गया।
पीड़ित किशोरी ने सुनाई आप बीती
जिसके बाद पीड़ित किशोरी ने अपने पिता से अपनी आपबीती सुनाई। तो उसके होश उड़ गए इसके बाद पीड़ित पिता ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पहाड़ी थाने में तहरीर देकर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
फिलहाल घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा ये
वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है। कि सुबह पहाड़ी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी एक ट्रैक्टर चालक द्वारा एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को पारित किया गया। जिस पर पीड़ित पिता की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है।आरोपी की तलाश की जा रही है और घटना से जुड़े सभी साक्ष्यो का संकलन किया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने कार्रवाई की जाएगी ।
Published on:
11 Apr 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
