
डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी सुधीर कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि टेलीमेडिसिन को जल्द से जल्द शुरू कराएं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलजमाव नहीं रहना चाहिए। डीएम ने आयुष्मान भव कार्ड बनाए जाने वाले स्थानों पर बैनर लगाने और प्रचार प्रसार कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एफआरयू स्टेटस की निराशाजनक स्थिति पर नाराजगी जताई। एमएच विंग खोह प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इस महीने डिलीवरी बढ़ाने को अंतिम मौका दिया जा रहा है। संस्थागत प्रसव के संबंध में मानिकपुर की स्थिति में सुधार कराने के भी निर्देश दिए। डीएम ने डिप्थीरिया के मरीजों को दोनों बूस्टर डोज लगाने, डीपीटी टीकाकरण, आशा कार्यकर्ताओं का चयन, आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी निर्देश दिए। कहा कि अधिक से अधिक कार्ड बनवाएं। सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है। बैठक में प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, फैमिली प्लानिंग, एनआरसी सेंटर, मातृ मृत्यु, ई- संजीवनी, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन आदि बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, डीआईओएस एसके मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, डीपीओ पीडी विश्वकर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
... तो दी जाए कारण बताओ नोटिस
डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि वे सभी एएनएम से पता करें कि यूरिन टेस्ट मशीन व अन्य मशीनें कहां है। अगर इनके पास नहीं है तो कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि मशीनें खराब हो रही हैं। ध्यान नहीं दिया तो सभी एमवोआईसी पर कार्रवाई की जाएगी।
डीपीआरओ को भी किया आगाह
बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पर चर्चा के दौरान डीएम ने डीपीआरओ से कहा कि प्रदर्शन ठीक नहीं है। सभी ब्लॉकों में ग्राम प्रधान के साथ माइक्रोप्लान बनाकर काम करें। गांवों में झाड़ियों को साफ कराएं। इनमें कीड़े होते हैं, जिनके काटने से बीमारियां होती हैं।
Published on:
26 Sept 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
