
Chitrakoot news: जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने बास्केटबॉल एवम टेनिश प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
600 से ज्यादा विद्यालय संचालित
जिलाधिकारी ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय की नींव पूरे भारत देश में इसलिए रखी गई थी। कि सभी छात्र-छात्राएं मिलजुल कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, उन्होंने कहा कि इस तरह के विद्यालय पूरे भारतवर्ष में लगभग 600 से ज्यादा विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में रुचि रखकर आगे बढ़कर जाएं। ताकि आपका जीवन सुखमय रहे। आप लोग खेलकूद पढ़ाई आदि जिस स्तर पर कार्य कर रहे हैं उसमें यह समय बहुत महत्वपूर्ण है यह समय फिर दोबारा आपके पास लौटकर नहीं आएगा अपने जीवन के भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े मेरी यही सभी को शुभकामनाएं हैं।
वही मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों को आज इस विद्यालय में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। आप लोग जिस स्तर पर रुचि रखते हैं। उसी के अनुसार तैयारी करें ताकि आपका जीवन सुखमय हो सोशल मीडिया से दूर रहें जो भी आपके पास संसाधन है उसका प्रयोग करके उसी के अनुसार कार्य करें अगर आप इस समय मेहनत करेंगे तो आगे चलकर आपकी लाइफ अच्छी रहेगी।
आप लोग विभिन्न राइट्स फैसिलिटी जो आपको मिली है। उसको ध्यान में रखकर विभिन्न प्रतिभाओं में भाग लेकर आगे बढ़े और विद्यालय का नाम बढाएं।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक त्रिपाठी ने जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे भारत का भविष्य है। मैं आप सभी को विद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि बास्केट बाल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चार क्लस्टर भाग ले रहे हैं।
जिसमें 24-24 प्रत्येक क्लस्टर पर बास्केटबॉल पर शामिल किया जा रहा है। इस खेल में आगरा लखनऊ हरदोई वाराणसी के बच्चे शामिल है जो बास्केटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इसके पूर्व जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खेल के शुभारंभ की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव,एसएचओ वीर प्रताप सिंह, सहित संबंधित अधिकारी विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।
Published on:
24 Apr 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
