18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: डीएम,एसपी ने बूथों का किया निरीक्षण,बूथों में मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधाए

चित्रकूट जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को मऊ ब्लाक के महामति प्राणनाथ महाविद्यालय, पं पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज व मानिकपुर ब्लाक के आदर्श इंटर कॉलेज का भ्रमण कर बनाये बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, छाया व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बूथों का निरीक्षण करते डीएम,एसपी की फोटो

बूथों का निरीक्षण करते डीएम,एसपी की फोटो

अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

सोमवार को डीएम अभिषेक आनंद -एसपी वृंदा शुक्ला अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ बीएन कुशवाहा को निर्देश दिए। कि पं पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज मऊ में रैंप का निर्माण करायें। जो स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। उस पर तत्काल कार्य शुरू कराए।

उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला से कहा कि महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ को आदर्श बूथ तथा उसमें एक बूथ को पिंक बूथ भी बनाया जाए। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा तथा स्ट्रांग रूम में भी सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करायें।

डीएम-एसपी ने तहसील मऊ में उप जिलाधिकारी मऊ कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष को नामांकन कक्ष एवं तहसीलदार कक्ष में सदस्य पद को नामांकन कक्ष देखा। आरओ-एआरओ से जानकारी की कि अभी तक कितने लोगों ने आवेदन लिया है।

इसमें अध्यक्ष पद के आरो उप निदेशक कृषि राजकुमार ने बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के चार आवेदन लिए हैं। सदस्य पद के 21 आवेदन अभी तक अभ्यर्थियों ने लिये हैं।

मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण

नगर पंचायत मानिकपुर के आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर में मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम को देखा। उप जिलाधिकारी मानिकपुर सतीशचंद्र तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वर्मा को निर्देश दिए है। कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा से कवर किया जाए। आदर्श बूथ एवं पिंक बूथ की भी व्यवस्था किया जाए।

तहसील मानिकपुर में पहुंचकर अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के नामांकन कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा। जिसमें अध्यक्ष पद के सात आवेदन पत्र एवं सदस्य पद के 22 आवेदन पत्र अभ्यर्थियों ने लिये हैं।

ये लोग रहे मौजूद

बता दे की निरीक्षण में उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ राजकमल, उप जिलाधिकारी मानिकपुर सतीशचंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी सोनकर समेत अन्य अधिकार/कर्मचारीगण मोजूद रहे है।