Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के मानिकपुर कस्बे में शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग,वही आग इतनी विकराल थी की। अंदर रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया है। बता दे ये पूरी घटना रात के करीब दो बजे की है। जब विद्युत पोल से लगी आग ने दुकान को जलकर राख कर दिया है।
आप को बता दे की मानिकपुर कस्बे के सुभाष नगर में अग्रवाल मेडिकल स्टोर नाम से संचालित इलेक्ट्रॉनिक दवाई की दुकान में उस वक्त आग लग गई। जब दुकान मालिक अपनी दुकान बंद करके घर में सोए हुए थे। तभी देर रात उनको अपने घर में धुआं उठता दिखा उन्होंने अपने परिवार के साथ ऊपर छत में चढ़कर देखा तो उनकी दुकान में आग लगी हुई थी।
दुकान मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जैसे ही अपनी दुकान में आग लगी देखी वह दूसरे की छत में जाकर बाहर आए। और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। और इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाना शुरू कर दिए। वहीं सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि दोनों दुकानों में आग लगने के बाद दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। और दुकान मालिक का लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया है।
हालाकि पुलिस और राजस्व टीम ने तत्काल पहुँच कर पीड़ित परिवार का धैर्य बधाया है। वही स्थानीय लोगो ने विद्युत विभाग के कार गुजारियो को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।