22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: बरुवा नदी की खुदाई होने से क्षेत्र के लोगों को वरदान साबित होगी नदी

चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज कैच द रैन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बरुआ नाला खुदाई एवं सफाई के कार्य का शुभारंभ विधि विधान से भूमि पूजन व खुदाई कर ग्राम पंचायत भरथौल बरुआ बांध के पास से किया गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
Chitrakoot news: बरुवा नदी की खुदाई होने से क्षेत्र के लोगों को वरदान साबित होगी नदी

Chitrakoot news: बरुवा नदी की खुदाई होने से क्षेत्र के लोगों को वरदान साबित होगी नदी

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत बरुआ बांध से बन्दा यादव के खेत तक बरुआ नाला की झाड़ी सफाई और खुदाई का कार्य किया जाएगा। जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ किया गया है। इस नाले के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरथौल, बैहार, तरांव, गोबरिया, टिटिहरा व मऊ ब आते हैं इस नदी की लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इस बरुआ नदी का सीमांकन अवश्य कराया जाए जहां पर जलभराव है।उसका भी चिन्हांकन कराएं मुख्य खुदाई की शुरुआत से ही आगे की ओर स्लोप अवश्य लिया जाए तथा जहां पर चेकडैम बनाने की आवश्यकता हो तो वहां पर चेकडैम के लिए प्रस्ताव अवश्य बनाया जाए।

इसमें सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी लगाया जाए, खंड विकास अधिकारी कर्वी से कहा कि इस नदी में जो नाले मिल रहे हैं उनको भी चिन्हित करके उन पर भी मनरेगा योजना के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों से खुदाई का कार्य कराया जाए।

जो ग्राम पंचायतों के अंतर्गत यह बरुआ नदी आ रही है। उनका सीमांकन कराकर संबंधित ग्राम पंचायतों से मनरेगा योजना के अंतर्गत सफाई एवं खुदाई का कार्य कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अम्बीश त्रिपाठी, तकनीकी सहायक महेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान राजकुमार, सचिव मानसिंह तथा मुन्ना लाल विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।