29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot News: जल जीवन मिशन के चोरी के पाइप खरीदने वाला फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

Chitrakoot News: चित्रकूट पुलिस ने जल जीवन मिशन की चोरी की पाइपों को खरीदने वाले कम्पनी के मालिक सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

3 min read
Google source verification
Chitrakoot News: कानपुर देहात पाइप फैक्ट्री में जाकर पाइप की जांच करती सीओ चित्रकूट

Chitrakoot News: कानपुर देहात पाइप फैक्ट्री में जाकर पाइप की जांच करती सीओ चित्रकूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन पर चोरो ने हाथ साफ किया। जल जीवन मिशन में हर घर जल पहुचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की योजना बनाते हुए। हर घर में नल और जल मुहैया कराने की तैयारी की थी।

जिसको लेकर बड़े पैमाने में गांव गांव काम चल रहा है। और पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जो काम के वक़्त ग्रामीण इलाकों में सड़क के किनारे डम्प रहती है। जिस पर अंतरराज्यीय गैंग ने रेकी करते हुए बड़े पैमाने में पाइप को चुराकर कानपुर देहात की एक फैक्टी में बेच दिया था।

पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आज चोरी का पाइप खरीदने वाले फैक्ट्री के मालिक और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि चित्रकूट की जल जीवन मिशन में उपयोग में लाई जाने वाली लगभग 25 लाख की पाइप लाइन को अंतरराज्यीय चोर गिरोह चित्रकूट, सोनभद्र समेत कई जनपदों से इस तरह की पाइपलाइन को चोरी करके कानपुर देहात की पाइप बनाने की फैक्ट्री डिलाईट इंटरप्राइजेज कंपनी में ले जाकर बेचते थे।

कंपनी पाइप लाइन से ब्रांड का मारका काट कर अपनी कंपनी का मारका लगाकर बाजार में बेचने का काम करती थी। एसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन निष्ठा उपाध्याय के नेतृत्व में जब कानपुर देहात की फैक्ट्री में पुलिस टीम ने छापा मारा तो जल जीवन मिशन के 104 डी०आई० पाइप व अन्य सामग्री फैक्ट्री में पाई गई।

जिस पर टीम ने फैक्ट्री के मालिक व सुपरवाइजर से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगे पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक ब्रजकिशोर गुप्ता व सुपरवाइजर गोपाल को मय चोरी की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया और टीम ने पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया है।

एसपी ने बताया कि बरामदशुदा पाइप के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा दिये गये बयान के आधार पर चोरी के पाइपों को डिलाइट इण्टर प्राइसेस प्रा0लि0 रनिया कानपुर देहात में बिक्री करना बताया गया था। तथा इससे सम्बन्धित बिल बाउचर भी विवेचक को प्रदान किये गये थे।

अब तक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूरे नेक्सस की तह तक पहुंचने के लिए इसकी और गहनता से विवेचना की गयी। तो जनपद चित्रकूट से निरन्तर चोरी हो रहे जल जीवन मिशन से सम्बन्धित पाइप के साथ पूर्व में जिन चोरों को पकड़ा गया था।

उनसे यह जानकारी हुई कि पूर्व में बरामद डीसीएम ट्रक संख्या DL1 MB 1383 कई बार जनपद चित्रकूट से जनपद कानपुर देहात स्थित एक फैक्ट्री जो डिलाइट इण्टर प्राइसेस प्रा0लि0 रनिया कानपुर देहात के नाम से है जिसका व्यापक स्तर पर प्लास्टिक पाइप मैन्युफैक्चरिंग का काम है।

उसके द्वारा इन पाइपों को स्क्रैप के दाम में खरीदा जाता हैं। और चोरी की खरीदी गयी जल जीवन मिशन की पाइप में से उन हिस्सों को काटकर जिस पर जल जीवन मिशन से सम्बन्धित स्टीकर लगा होता हैं। लोगो को अलग कर पुनः फ्लैंच से जोड़कर उस पर नया पैंट कर I.S.I. व डिलाइट कम्पनी प्रक0लि0 का मार्का लगाकर बाजार मूल्य में पुनः ब्रिकी कर दिया जाता हैं।

बिहार एवं झारखण्ड की वो फर्म जो हाल ही में फरवरी 2022 में रचित हुई है और सम्भवतः शैल कम्पनियां है। जो फर्जी जी0एस0टी0 बिल बाउचर तैयार कराती है। जांच से झूठी पायी गयी। अतः ऐसे शैल कम्पनियों की और गहनता से छानबीन कर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

पूछताछ में कम्पनी मालिक ब्रजलाल ने बताया कि जल जीवन मिशन पाइप को स्क्रेब के भाव में 30 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदते थे। जिसे स्टीकर बदलकर 110 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से पुनः बाजार में बेचते थे। विवेचना से यह भी प्रकाश में आया कि इस तरह कि उच्च क्वालिटी की पाइप भारत में केवल तीन ही कम्पनियां टाटा, जिंदल, इलैंक्ट्रो स्टील ही बनाती है।

जिनकी मांग वर्तमान में अधिक होने के कारण इन पाइपों की चोरी कर भारी मात्रा में कालाबाजारी की जा रही हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों का माननीय न्यायालय से पीसीआर प्राप्त कर इस बात की जानकारी का प्रयास किया जायेगा की इस नेक्सस में और कौन कौन सी शैल कम्पनियां संलिप्त है। की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Story Loader