
Chitrakoot News : चित्रकूट में किसानों के लिए खुश खबरी,फलदार पौधे मिलेगे फ्री,जाने कब और कैसे
बता दे की चित्रकूट के किसान अब फलदार पौधे लगाकर चित्रकूट को हरा-भरा बना सके।इसके लिए जिलाउद्यान विभाग अब इनको निशुल्क फलदार वृक्ष दे रहा है। बता दे की चित्रकूट में बहुत कम ही किसान फलदार पौधे अपने खेतों में लगाते हैं। ऐसे में उन किसानों के लिए विभाग ने फलदार पौधों के लिए बिल्कुल फ्री सेवाएं उपलब्ध कराई है।
वही जिला उद्यान विभाग अधिकारी प्रतिभा पांडे ने बताया है। कि जिले के सभी किसान भाइ फलदार पौधे ले जा कर के अपने खेतों में लगाएं और उसकी अच्छी पैदावार करें। हमारे विभाग से किसान भाई करौंदा,अमरूद, नींबू, कटहल, सरीफा,सहजन, बेल, बेर,इन सभी पौधों को ले जाकर के अपने खेतों में लगा सकते है। इन पौधों का एक भी रुपए विभाग द्वारा किसी प्रकार का नहीं लिया जाएगा। सिर्फ किसान भाइयों के लिए यह सेवा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
जानकारी के लिए बता दे की सभी पौधे चित्रकूट के राजकीय पौधशाला चित्रकूट के कर्वी सपहा में उपलब्ध हैं। यहीं पर किसान पहुंचकर पौधे ले सकते हैं। इन पौधों को लेने से पहले सभी किसानों को अपना आधार कार्ड, खेत की खतौनी लेकर कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा। जिसके बाद आप इन पौधों को विभाग से ले सकते हैं।
यह पौधे लेने से पहले अपना साधन स्वयं ले जाकर के जाना पड़ेगा तभी आप अपने घर तक इन पौधों को ले जा सकते हैं। विभाग के द्वारा मात्र आपको फ्री में पौधा राजकीय पौधशाला से ही दिया जाएगा।
Published on:
07 Jul 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
