8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chutrakoot News : हाथो में तख्ती लेकर जिलाधिकारी की चौखट पहुंचे किसानो ने सुनाया अपना दर्द

यूपी के चित्रकूट जनपद में पटिया गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने दबंगों पर उनकी 10 बीघे की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर हाथो में तख्ती लेकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के पटिया गांव का है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chutrakoot News : हाथो में तख्ती लेकर जिलाधिकारी की चौखट पहुंचे किसान ने सुनाया अपना दर्द

Chutrakoot News : हाथो में तख्ती लेकर जिलाधिकारी की चौखट पहुंचे किसान ने सुनाया अपना दर्द

जहां रहने वाले सुकुरुवा और गरीबदास नाम के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनकी भूमि गाटा संख्या 406 पर 175 हेक्टेयर भूमि पर गांव के रहने वाले दबंग राजकरण और उसके पिता सूरज जबरन उनकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। और विरोध करने पर उन्हें गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर उन्हें खदेड़ लेते हैं।

उनका कहना है की पूर्व में भी उनके खेत पर चना बोया हुआ था। लेकिन जबरन उक्त लोगों ने सरसों बो दिया जिसकी शिकायत उन्होंने पहाड़ी थाने में की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब फिर से दबंग राजकरण और उसके पिता सूरज कागजों में हेरफेर कर उनकी भूमि को अपना बताने पर जुटे हुए हैं।

जिससे वह परेशान होकर पहाड़ी थाने में उन्हें न्याय न मिलने पर आज वह जिलाधिकारी के कार्यालय आए हैं,और उनकी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी भूमि पर अवैध कब्जा हो गया तो वह भूखे मरने की नौबत पर आ जाएंगे वह इसी भूमि पर किसानी करके अपना परिवार चलाते हैं।