11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Chitrakoot News: चित्रकूट की इस जगह से जल्द उड़ेंगी उड़ाने,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। देवों के आंगन यानी जिस जगह देवताओं का वास हो वहां हवाई यात्रा की शुरुआत होने से पर्यटन को बढ़ावा तेजी से मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Chitrakoot News: चित्रकूट की इस जगह से जल्द उड़ेंगी उड़ाने,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Chitrakoot News: चित्रकूट की इस जगह से जल्द उड़ेंगी उड़ाने,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हवाई यात्रा के माध्यम से कम समय में लोग चित्रकूट पहुंचेंगे और श्री राम की तपोस्थली पहुंचकर प्रभु के अद्भुत स्वरूप का दर्शन कर खुद को धन्य मानेंगे।

बता दें कि, चित्रकूट वो स्थान है। जहां श्री राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान सर्वाधिक 12 साल व्यतीत किया था। अब चित्रकूट में हवाई यात्रा के माध्यम से विकास की दौड़ शुरू होने जा रही है।इससे चित्रकूट धाम और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन विस्तार तेजी से होगा।साथ ही रोजगार के भी नये अवसर सृजित होने की संभावना है।

धर्मनगरी चित्रकूट के विकसित होने और पर्यटन विस्तार होने पर यह न केवल चित्रकूटवासियों के लिए बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है। इस पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण इसकी गिनती पिछड़े क्षेत्रों में होती थी, लेकिन अब यहां हवाई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है तो इसका लाभ मिलना निश्चित है।

राम की तपोस्थली पहुंचना होगा आसान

चित्रकूट में हवाई यात्रा शुरू होने को लेकर व्यापारियों में खुशी है। चित्रकूट के व्यापारी पंकज अग्रवाल का उनका कहना है। कि इससे यहां व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।अन्य राज्यों से तमाम व्यापारी और आमजन चित्रकूट कुछ ही घंटों में पहुंच सकेंगे।साथ ही यहां के व्यापारी भी लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत देश के अन्य शहरों तक जा सकेंगे।इससे चित्रकूट विकास की ओर तेजी से बढ़ेगा।

एयरपोर्ट की सुविधा चित्रकूट में देवांगना क्षेत्र में दी जाएगी। देवांगना पहाड़ी पर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। इसीलिए इसका नाम देवांगना एयरपोर्ट रखा गया है। राम भक्त जब यहां हवाई यात्रा कर पहुंचेंगे तो वो अद्भुत दृश्य का नजारा देख सकेंगे।

वही डीएम अभिषेक आनंद ने बताया है। कि चित्रकूट का एयरपोर्ट बनकर हो गया है तैयार। भारत सरकार से जल्द ही लाइसेंस मिलने के बाद चित्रकूट में हवाई यात्रा शुरू करा दी जाएगी। चित्रकूट प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। भारत सरकार की इंतजार है। हरी झंडी मिलते ही चित्रकूट में उड़ान शुरू करा दिया जाएगा। चित्रकूट वासियों के लिए बेहद खुशखबरी भरी खबर होगी क्योंकि चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली है। और यहां श्रद्धालुओं का लगता है। ताता इसको देखते हुए जल्द ही हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है।