
बदहवास परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर हमला
चित्रकूट: तेल व्यापारी के जुड़वां बेटों के अपहरण व उनकी नृशंस हत्या के बाद जहां एक तरफ इलाके में तनाव व आक्रोश की स्थिति है और पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है परिजन बदहवास स्थिति में हैं वहीं दूसरी तरफ नेताओं का पहुंचना भी जारी हो गया है. एक तरफ सांत्वना है तो दूसरी तरफ पक्ष विपक्ष यानी कांग्रेस व भाजपा की सियासत भी जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात चित्रकूट स्थित मृतक बच्चों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को असहनीय दुःख की इस घड़ी में सांत्वना दी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कानून व्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विफल बताया.
सड़कों पर उतरेगी भाजपा
मृतक बच्चों श्रेयांश व प्रियांश के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए भाजपा हरकदम पीड़ित परिवार के साथ है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की चंद दिनों में ही बुरी स्थिति हो गई है. भाजपा सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस की सरकार बनते ही अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. अपहरण के दिन(12 फरवरी) से लेकर 24 फरवरी तक पुलिस एसटीएफ व अधिकारी क्या करते रहे.
पार्टी का नाम घसीटे जाने पर बोले...
इस दौरान इस पूरी वारदात में गिरफ्तार 6 अभियुक्तों में से एक वारदात के मास्टर माइंड पदम् शुक्ला के भाजपा व पार्टी नेताओं से कनेक्शन की बात सामने आने की खबर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपनी अपनी(कांग्रेस सरकार पुलिस प्रशासन) नाकामी छिपाने को लेकर उनकी पार्टी को मोहरा बनाया जा रहा है. अपराधी की कोई जात व पार्टी नहीं होती.
Published on:
25 Feb 2019 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
