30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagar nikay chunaav: पहली बार मतदान करने गई युवती ने,विकाश के मुद्दो पर की बात

Nagar nikay chunaav: चित्रकूट के मानिकपुर नगर पंचायत में पहली बार मतदान करने गई युवती के कहा, विकास के मुद्दों को लेकर दिया है हमने अपना वोट।

less than 1 minute read
Google source verification
Nagar nikay chunaav: पहली बार मतदान करने गई मुस्कान केसरवानी की फोटो

Nagar nikay chunaav: पहली बार मतदान करने गई मुस्कान केसरवानी की फोटो

चित्रकूट जनपद में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है। मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी कर रखे हैं। बता दे कि चित्रकूट में 141 बूथ मतदान के लिए बनाए गए हैं।

वही मानिकपुर नगर पंचायत से पहली बार मतदान करने गई मुस्कान केसरवानी से जब पत्रिका राजस्थान में बात की तो उनका कहना है कि पहली बार मतदान कर कर उनको बहुत खुशी महसूस हुई है।यह मेरा पहला मतदान है। इसलिए मुझको ज्यादा जानकारी नहीं है।मैंने पूछ पूछ कर यह मतदान किया है। उनसे जब विकास के मुद्दों पर बात की गई तो उनका कहना है कि मेरा वोट विकास के मुद्दों को लेकर दिया गया है। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में बिजली,सड़क व नालियों की व्यवस्था सही करवाई जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि नगर पालिका कर्वी, नगर पंचायत मानिकपुर,नगर पंचायत राजापुर, नगर पंचायत मऊ को जोड़कर पूरे जनपद से 137913 लोग मतदान करेंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है और शाम 6:00 बजे तक लगातार चलेगी।

इसे भी देख https://youtube.com/shorts/mxSUYuVnRns?feature=share

Story Loader