24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

chitrakoot news: 11 लाख दीपों से जगमग हुआ चित्रकूट, दुल्हन की तरह सजा रामघाट

धर्म नगरी चित्रकूट में राम नवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रामनवमी को गौरव दिवस के रुप में मनाया है शहर के राम घाट पर मां मंदाकिनी नदी की भव्य गंगा आरती के बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

2 min read
Google source verification
दुल्हन की तरह सजा चित्रकूट का रामघाट

दुल्हन की तरह सजा चित्रकूट का रामघाट

11 लाख दीपक से जगमग हुआ रामघाट

यूपी और एमपी प्रशासन द्वारा भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में 11 लाख दीपक जलाकर धर्म नगरी को दीपको से जगमगा दिया है। मां मंदाकिनी नदी के दोनों तटों पर प्रशासन द्वारा लाखों दीपक जलाए गए थे और रंगोली के माध्यम से भगवान श्रीराम का चित्रण किया गया था।

इसके साथ ही इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई है। राम घाट किनारे जलाए गए दीपकों को देख कर ऐसा लग रहा था। जैसे मानो आसमान से तारे जमीन पर उतर आए थे। रामघाट का सुंदर नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामघाट पहुंचे थे।

जहां दीपोत्सव कर सेल्फी और फोटो लेते हुए नजर आए हैं। वहीं इस बार की रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं ने कहा है कि पिछले 2 वर्षों से भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

जब से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

अयोध्या के तर्ज से चित्रकूट में मनाई गई राम नवमी

जिस तरह अयोध्या में राम जन्म उत्सव मनाया गया है।उसी तरह चित्रकूट में भी राम जन्म उत्सव मनाया जा रहा है जिसको देखकर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।

वही जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि आज रामनवमी के शुभ अवसर पर रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग सहित तीर्थ क्षेत्र की मुख्य सड़कों एवं मठ मंदिरों पर जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से उत्तर प्रदेश चित्रकूट में 5 लाख दीपों के लक्ष्य के सापेक्ष 6 लाख 14 हजार दीपक जलाए गए इसके साथ ही साथ अयोध्या शोध संस्थान एवं पर्यटन विभाग द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्रीरामचरितमानस का वर्णन किया गया,आतिशबाजी भी की गई।

इस बार भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को पूरे धर्म नगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम बनाकर गौरव दिवस के रूप में रामनवमी को मनाया गया है।

वही इस मौके पर चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी को गौरव दिवस के रूप मनाने के लिए दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड (ड्रिल) और हनुमानधारा मंदिर मैनेजमेंट द्वारा हनुमान धारा मंदिर परिसर और रोपवे परिसर में 11 हजार से अधिक दीप जलाए गए। इस अवसर पर मयंक चतुर्वेदी उर्फ गुड्डा राजा, मंदिर के पुजारी एवं हनुमान धारा रोपवे के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान रामनवमी के अवसर पर पूजा अर्चना की गई, और सुख समृद्धि की कामना की गई।