चित्रकूट जिले के मानिकपुर बाल्मीकि नगर पश्चिमी थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने फिर देर रात बनाया गल्ले की दुकान को अपना निशाना बनाया है। और ताला तोड़ की लाखों की चोरी की है।
आप को बता दे की पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के बाल्मीकि नगर पश्चिमी मेन तिराहा थाने से चंद कदम की दूरी पर बीती रात का है। जहां रामबाबू साहू की गल्ले की दुकान में बीती रात दरवाजे की कुंडी तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के अंदर घुस दुकान में रखे पैसे की पेटी से लगभग 50000 व 15 बोरी सरसों के चोरी कर लिया गया है।
वही जब सुबह दुकानदार अपने ऊपर वाले पर से नीचे उतरे तो देखें घर का दरवाजा खुला हुआ पड़ा था। और दुकान में रखा गुल्लक गायब हो गया था।और दुकान में रखी सरसों की बोरी भी उनको गायब मिली। जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना तत्काल मानिकपुर कोतवाली को दी।
वही दुकानदार ने बताया कि कुल मिलाकर लगभग लाख रुपए की चोरी हुई है। बता दें कि हाल ही में थाने के ही जस्ट बगल से स्थित सन किंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई थी। चोरी फिलहाल पीड़ित द्वारा मामले की लिखित सूचना मानिकपुर थाने में दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 1 महीने में मानिकपुर कस्बे के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना सामने आई है।
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हमारे द्वारा चोरों की तलाश जारी है।किसी भी सूरत पर इन चोरों को बख्शा नहीं जाएगा।