
Chitrakoot News: देर रात किराने के थोक व्यापारी के यहां लगी आग,मची अफरा-तफरी
आप को बता दे की कर्वी एलआईसी तिराहे के पास खुली किराना थोक व्यापारी सुशील शिवहरे के गोदाम में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। वही आग लगने के बाद आग को देख आसपास के घरों में अफरा-तफरी का माहौल सा मच गया। और लोग चीख पुकार के साथ अपने घरों से बाहर आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
जानकारी के लिए बता दे की दुकान के ही दूसरे मंजिल में व्यापारी परिवार सहित रहता था। जब सुबह 3 बजे धुँआ हुआ। तब उसकी पत्नी ने शोर मचाया और ऊपर अपनी छत में जाकर दूसरे की छत से पत्नी व बच्चे सहित छत से सुरक्षित बाहर आ गये। व्यापारी के पिता राजेन्द्र की सूचना पर मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने तत्काल कोतवाली व फ़ायर ब्रिगेड को सूचित किया।
वही सूचना के बाद 15 मिनट में पहुँची पुलिस दमकल व कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 3 घंटों में इस आग पर काबू पा पाई है। बता दे की 5 टैंकर पानी से आग बुझी। और सुबह 3 बजे ही आस के लोगों ने बगल के घरों से लोगों को बाहर कर बचाव के प्रयास शुरू कर दिये गए थे।
वही आग लगने से थोक व्यापारी का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। मौके पर पहुंचे जिले के व्यापारियों ने थोक व्यापारी कोड आधार बनाते हुए कहा कि सब भरपाई हो जाएगी शासन प्रशासन से मुआवजा मांगा जाएगा। इस मामले में सदर एसडीएम राजबहादुर यादव ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है राजस्व की टीम नुस्कान का आकलन कर रही है।
Published on:
05 Jun 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
