16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot News: दो पक्षों में इस छोटी सी बात को लेकर चले लाठी-डंडे, दोनों ओर से 9 लोग घायल

चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा के ऐंचवारा में मवेशी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। मारपीट में दोनो पक्ष से 9 महिला पुरुष हुए घायल। सभी का सीएचसी में कराया मेडिकल।  

less than 1 minute read
Google source verification
Chitrakoot News: दो पक्षों में इस छोटी सी बात को लेकर चले लाठी-डंडे, दोनों ओर से 9 लोग घायल

Chitrakoot News: दो पक्षों में इस छोटी सी बात को लेकर चले लाठी-डंडे, दोनों ओर से 9 लोग घायल

बता दे की पूरा मामला मानिकपुर तहसील क्षेत्र के बहिलपुरवा थाना अंतर्गत ऐंचवारा गांव का है। जहां के रहने वाले संतोष पुत्र माता बदल की भैंस गांव के ही रामप्रकाश पुत्र सूरजपाल के 5 वर्षीय नाती को धक्का देकर गिरा दी थी।

तभी रामप्रकाश के बड़े नाती विनोद ने भैंस को डंडे से मार कर भगा दिया था। जहां संतोष व उसकी पत्नी सरोज, बच्चा व उसकी पत्नी आशा ,विनय व उसकी पत्नी मीरा विनोद को गाली गलौज करने लगी। तभी रामप्रकाश व उसके परिवार से उसकी पुत्री भारती , नातिन चांदनी पुत्री रामचंद्र व किरन पुत्री रामचंद्र द्वारा गाली-गलौज का विरोध करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। और लाठी-डंडे में दोनों पक्षों से महिला पुरुष मिलाकर 9 लोग घायल हो गए।

जहां राम प्रकाश द्वारा मामले की सूचना बहिलपुरवा थाने में दी गई। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची बहिलपुरवा पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाने लाकर मामला दर्ज करते हुए। दोनों पक्षों के 9 लोगों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल के लिए भेजा है।

वही इस संबंध में बहिलपुरवा थाना प्रभारी गुलाब चंद्र सोनकर का कहना है की मवेशी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था।और इसमें लाठी-डंडे चले थे। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर दोनों का सीएचसी में मेडिकल कराया जा रहा है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।