
Chitrakoot News: एक साथ सोए थे पिता-पुत्र, थोड़ी देर बाद लटकता मिला बाप का शव, अब मचा है कोहराम
बता दे की पूरा मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चुरेह कशेरुवा ग्राम पंचायत के मजरा डाडी चमरौडी का बीती रात 11:00 बजे का है।जहां सूरजभान पुत्र राजू उम्र करीब 32 वर्ष अपने परिजनों के साथ छत में सोया था। रात करीब 10 बजे अपने 4 साल के पुत्र आदित्य को लेकर वह अपने कमरे में आया और अज्ञात कारणों के चलते सफेद दुपट्टे से पंखे मे लटक्कर अपनी जान दे दी है।
जब कुछ देर बाद उसकी पत्नी कमरे में पहुची तो अंदर का नजारा देखकर वह चौक गई और परिजनों को मदद के लिए बुलाया। जहां छत में सो रहे परिजन नीचे उतर कर सूरजभान को नीचे उतारा कर आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर लेकर पहुचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के लिए बता बता दें मृतक सूरजभान के 2 पुत्र 4 वर्ष का आदित्य और लगभग 6 वर्ष का आर्यन है।
वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है। कि मृतक के शव का पंचनामा भर शव को जिला चीरघर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Jun 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
