
जंगल लकड़ी काटने गई महिलाओं पर आदमखोर जानवर का हमला एक की मौत एक घायल
चित्रकूट: आदमखोर जंगली जानवर के हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला ने किसी तरह पेंड़ पर चढ़ते हुए अपनी जान बचाई हालांकि खून के प्यासे जानवर ने उसे भी अपना शिकार बनाना चाहा और महिला घायल भी हो गई लेकिन किस्मत की धनी वह मौत के मुंह में जाने से बच गई. दोनो महिलाएं जंगल में लकड़ी काटने गई थीं. पुलिस व् ग्रामीणों के मुताबिक जानवर आदमखोर हो चुका है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जंगल की तरफ और जंगल से होकर गुजरने वाले रास्तों पर खौफ कायम है. उधर मृतका के परिवार में कोहराम मचा है. खास बात यह कि जो महिला जिंदा बची है वो मृतका की सगी बड़ी बहन थी. अपनी आंखों के सामने इस तरह खूंखार जानवर के हमले में अपनी बहन की मौत से वह बेसुध सी है. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की तरफ फ़िलहाल न जाने की सलाह दी है और जंगली रास्तों से गुजरते हुए सावधानी बरतने की बात कही है.
लकड़ी काटने निकली थीं सगी बहने
घटना जनपद के मारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरोमाफी गांव की है. जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी गुड्डू(45) व् बुधिया(50) नाम की दो सगी बहने गांव के पास स्थित जंगल में शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे लकड़ी काटने के लिए निकली थीं. शाम तक तक जब दोनों वापस नहीं आईं तो परिजनों व् ग्रामीणों ने उन्हें तलाशना शुरू किया. इस दौरान रात हो गई लेकिन महिलाओं का कुछ पता नहीं चला. थक हारकर पुलिस को सूचना दी गई. चूंकि रात हो गई थी इसलिए पुलिस को महिलाओं की तलाश करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद इसके दोनों का कोई सुराग न मिल सका.
आदमखोर जानवर ने किया हमला
शनिवार दोपहर दोनों में से एक महिला किसी तरह घायलावस्था में अपने गांव परिजनों के पास पहुंची और घटना की जो जानकारी दी उसे सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. किसी तरह घर पहुंची बड़ी बहन बुधिया ने बताया कि जंगल में आदमखोर जंगली जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया. हमले में उसकी छोटी बहन गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसने पेंड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. बदहवास परिजन व् ग्रामीण जंगल की ओर भागे जहां एक स्थान पर गुड्डू(मृतक महिला) की क्षत विक्षत लाश पड़ी हुई थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
आदमखोर वनरोज ने किया हमला!
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मारकुंडी थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने बताया कि इलाके में एक आदमखोर वनरोज कई दिनों से घूम रहा है और वह बेहद खतरनाक हो गया है उसी ने महिलाओं के ऊपर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाया है जिसमें एक महिला तो बच गई लेकिन एक की जानवर के हमले में मौत हो गई. वन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया है. उधर वन विभाग ने घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों व् आदिवासियों को जंगल में न जाने की सलाह दी है. फ़िलहाल आदमखोर जानवर की दहशत जंगली इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त है.
Published on:
18 Aug 2018 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
