25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच बैठक, रोपवे आपात स्थिति में बचाव को लेकर बैठक

Chitrakoot news: चित्रकूट में एनडीआरएफ ने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चित्रकूट के साथ रोपवे आपात स्थिति में बचाव योजना के लिए बैठक की है।

2 min read
Google source verification
Chitrakoot news: एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच बैठक, रोपवे आपात स्थिति में बचाव को लेकर बैठक

Chitrakoot news: एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच बैठक, रोपवे आपात स्थिति में बचाव को लेकर बैठक

चित्रकूट में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीआरफ की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एनडीआरफ का प्रारंभ ,मांक एक्सरसाइज, मांक एक्सरसाइज की जरूरत कैसे पड़ी, एनडीआरएफ का मोटो, एनडीआरएफ की ट्रेनिंग, एनडीआरएफ की भागीदारी, स्टेप ऑफ माक एक्सरसाइज, टेबल टॉप एक्सरसाइज आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर अगर भगदड़,भीड़ या सार्टसरकिट होती है। तो इसको किस तरह से निपटा जाए इसके लिए कुछ कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि मई में अमावस्या पड़ेगी इसकी कार्ययोजना बनाकर एक कार्यक्रम कराएं।उन्होंने अपर जिला अधिकारी को निर्देशित किए की कुछ चौकी, वालंटियर,आदि इसके बारे में बताएं।

उप कमांडेंट प्रेम पासवान ने बताया कि चित्रकूट में लगे लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति होने पर क्या किया जाएगा इसके बाबत चित्रकूट जिला मुख्यालय स्थित सभागार में एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। जिसमें एनडीआरएफ सहित विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया तथा 17 मई 2023 को एक संयुक्त मॉक अभ्यास का निर्णय लिया गया है।

उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में एनडीआरफ टीम ने इस टेबल टॉप एक्सरसाइज बैठक में भाग लिया।

उप कमाडेंट ने बताया कि यह पूरा मॉक अभ्यास इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत आयोजित किया जाएगा,जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का स्तर और ऊंचा होगा तथा सभी विभागों इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता होगा। और आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। सबके बेहतर तालमेल से ही आपदा प्रबंधन के कार्य को आसानी से किया जा सकता है।

इस टेबल टॉप एक्सरसाइज बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, डॉक्टर एमके सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रेम कुमार पासवान उप कमांडेंट (एनडीआरफ), राहुल कुमार आपदा विशेषज्ञ ,निरीक्षक अनिल कुमार,निरीक्षक शिवपूजन सिंह, एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम, पुलिस , वन विभाग के जिला के प्रतिनिधि मौजूद रहे।