21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: पीसीएस में चयनित युवक का सांसद ने किया अभिनंदन

चित्रकूट जिले के प्रसिद्धपुर गांव के होनहार योगेंद्र पटेल का पीसीएस में चयन होने पर बांदा चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने अपने आवास पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया है। और आगे की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी है।

2 min read
Google source verification
पीसीएस में चयनित युवक का सम्मान करते चित्रकूट सांसद

पीसीएस में चयनित युवक का सम्मान करते चित्रकूट सांसद

सांसद ने कहा कि पीसीएस में चयन होने पर बधाई तो है। ही आगे आईएएस की परीक्षा पास कर जनपद चित्रकूट का नाम रोशन करें। मुख्यालय के बलदाऊ गंज स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बांदा चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने चित्रकूट जिले के तीन होनहार छात्रो के पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने पर खुशी जताते हुए बधाई दी हैं।

सांसद बोले आईएएस की भी परीक्षा करे पास

सांसद ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। पीसीएस अफसर बने योगेंद्र पटेल का अभिनंदन करते हुए सांसद ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल होती हैं।थोड़ी सी मेहनत और करके आईएएस की परीक्षा पास करे।जिससे जिले और परिवार का का नाम देश भर में रोशन हो।

दिल्ली में रहकर युवक ने की पीसीएस की तैयारी

बता दें कि योगेंद्र पटेल को शासन ने खादी ग्राम उद्योग प्रबंधक पद पर नियुक्ति प्रदान की है ।उन्होंने दिल्ली में रहकर पीसीएस की तैयारी की है। पहले प्रयास में ही उन्होंने यह सफलता पाकर युवाओं के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की है।

योगेंद्र बोले आगे आईएस बनने का सपना

योगेंद्र का कहना है कि वह आगे आईएएस बनकर अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे।बताया कि 28 मई को आईएएस की परीक्षा है। जिसमें वह प्रतिभाग करेंगे ।उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से इंटर परीक्षा पास करने के बाद सिटी मॉडल इंटर कॉलेज कानपुर पढ़ाई पूरी की है। और इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है।

इसके बाद उन्होंने यही विषय लेकर पीसीएस की तैयारी दिल्ली में की है।वह तीन भाई हैं ।बड़े भाई दिल्ली में वेटरनरी डॉक्टर हैं,छोटा भाई एनआईटी जालंधर से एमटेक कर रहा है।योगेंद्र पढ़ाई में बहुत ही परिश्रमी है। इसके पहले वह एसएससी की परीक्षा पास करके असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर पद पर चयनित हुए थे।

उनका कहना है कि निरंतर कठिन परिश्रम ईमानदारी से कोई भी कार्य किया जाए सफलता अवश्य मिलती है। इसी भावना को लेकर वह आगे आईएएस की तैयारी में जुटेंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर उनके बाबा शिवसंपत्त सिंह,पिता धर्मराज सिंह ,फूफा अशोक कुमार सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह,आशीष सिंह रघुवंशी ,शंकर यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।