22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhtar Ansari: मुख्तार को सजा के बाद बहू निकहत अंसारी की बिगड़ी हालत, चित्रकूट जेल में हुआ ऐसा हाल

Mukhtar Ansari: वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद से उसकी बहू निकहत अंसारी की हालत खराब हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Mukhtar daughter-in-law Nikhat seen missing in Chitrakoot Jail

Mukhtar Ansari: वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद से उसकी बहू निकहत अंसारी की हालत खराब हो गई। चित्रकूट जेल के सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार रातभर निकहत अंसारी जेल में गुमसुम बैठी रही। इस दौरान उसने खाना ठीक से नहीं खाया। रात भर अपनी बैरक में वह कभी बैठती तो कभी टहलती देखी गई। सूत्रों का कहना है कि ससुर को सजा मिलने के बाद से वह बहुत बेचैन है।

कूलर को लेकर किया था हंगामा, अब बात नहीं कर रही
ससुर को सजा होने के बाद से चित्रकूट जेल में बंद बहू निखत बानो ने कूलर की मांग छोड़ दी। सामान्य कैदी की तरह गुमसुम बैठी रही। मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को चित्रकूट जिला कारागार में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: उम्रकैद की सजा के बाद रात भर माथे पर हाथ धरे करवटें बदलता रहा माफिया मुख्तार अंसारी, ऐसी हो गई हालत

जेल सूत्रों के मुताबिक, रविवार तक निखत बानो ने भीषण गर्मी की बात कहते हुए जेल प्रशासन से कूलर की मांग की थी। कूलर न मिलने पर हंगामा भी किया था। सोमवार को ससुर मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा होने के बाद से वह शांत है।