घायलों को तुरंत सीएचसी रामनगर भेजा गया, जहां से संतराम, रजवा, इमरान और बच्चा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोनैन अली की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें प्रयागराज भेजा गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में संतराम और बच्चा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रजवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे भी प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
जेसीबी से हटाए गए वाहन
घटना के तुरंत बाद मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ जयकरण सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। जेसीबी मशीन की मदद से उन्हें हटाकर रास्ता बहाल कराया गया।
झपकी लेने की आशंका: पुलिस अधीक्षक
डीसीएम चालक इमरान खान (प्रतापगढ़) और सादिक अली (पहाड़ी) भी घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिकअप चालक के झपकी लेने की आशंका है, जिससे वाहन विपरीत दिशा में चला गया और यह टक्कर हुई। फिलहाल पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और बाकी घायलों का इलाज जारी है।