19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: इस अच्छे कार्य पर चित्रकूट डीएम पीएम से हुए सम्मानित

आज 21 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित सिविल सर्विस डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद को सम्मानित किया गया है। उनको समग्र शिक्षा में प्रधानमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
चित्रकूट के डीएम को सम्मानित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चित्रकूट के डीएम को सम्मानित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आप को बता दे की जिले में शिक्षा की अलख को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट जनपद का नाम रोशन लगातार हो रहा है। और अफसरों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों के सहयोग से शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक शिक्षा को बढ़ावा मिला है।

जिसको देखते हुए आज शुक्रवार 21 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित सिविल सर्विस डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने हाथों से चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद को सम्मानित किया है। उनको समग्र शिक्षा में प्रधानमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है

कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आया था आमंत्रण पत्र

जानकारी के लिए बता दे की चित्रकूट जिले के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए केन्द्र सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र आया था।

क्षेत्र में पढ़ाई के तौर-तरीके में हुआ था बदलाव

बता दे की जनपद में संचालित अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधा बाउंड्रीवाल, छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय, क्लास रूम में टाइल्स,फर्नीचर,सोलर पैनल,विद्युत कनेक्शन,शुद्ध पेयजल, छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील,बैठने की व्यवस्था,समर्सेबिल पंप आदि उपलब्ध कराया गया था। साथ ही छात्र-छात्राओं को एक समान और सभी कक्षा के वातावरण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 280 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व स्मार्ट टेलीविजन का प्रयोग किया गया था।

स्कूलों में बढ़ी बच्चों की संख्या

जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों में सुविधाएं दिए जाने पर लगातार परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती गई है। बच्चों के बढ़ने का कारण यह रहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत सुधार हुआ है। और स्कूलों में बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान के साथ-साथ उनके खेलने के सामान भी उपलब्ध कराए गए थे।