चित्रकूट

covid-19-पीएम मोदी के करीबी संत ने कहा घबराएं नहीं करें ये काम दूर होगा संकट

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में यहां के साधू संत महात्मा भी समाज को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं

2 min read
covid-19-पीएम मोदी के करीबी संत ने कहा घबराएं नहीं करें ये काम दूर होगा संकट

चित्रकूट: "कोरोना" से लड़ने के लिए इस समय पूरा देश एक जुट है. हर स्तर पर इस अदृश्य दानव से युद्ध किया जा रहा है. हिंदुस्तान दृढ़ निश्चय कर चुका है कि उसे ये लड़ाई जीतनी ही है. इसकी पहली शुरुआत कल रविवार 22 मार्च से जनता कर्फ़्यू के द्वारा हो भी चुकी है. कर्फ्यू की सफलता के बाद यूपी के कई जनपद लॉकडाउन कर दिए गए ताकि कोरोना से निपटने में कोई कोताही लापरवाही न हो. चूंकि भारत धर्म आध्यात्म व परम्पराओं का देश है इसलिए यहां उपचार के साथ प्रार्थना की भी संस्कृति है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में यहां के साधू संत महात्मा भी समाज को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा. कुछ ऐसा ही संदेश दिया है भगवान राम की तपोभूमि व पीएम मोदी के करीबी संत ने.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा: दूर होगा संकट घबराएं नहीं


पीएम मोदी के करीबी प्रसिद्ध संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कोरोना महामारी को लेकर देश व समाज से अपील करते हुए कहा कि लोग घबराएं नहीं. सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. जागरूक रहें जो भी सावधानी बताई गई है उसका कड़ाई से पालन करें. अपने व अपने परिवार तथा समाज के लिए पूरी सावधानी बरतें. 15 अप्रैल तक ये संकट दूर हो जाएगा इसका वे भरोसा दिलातें हैं. पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू सफल रहा। अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें अनावश्यक बिल्कुल भी नहीं.

साधू संत भी बरतें सावधानी नवरात्रि में करें ये

जगद्गुरु ने साधू संतों से भी अपील करते हुए कहा कि मठों आश्रमों में रहने वाले साधू संत महात्मा भी बाहर न निकलें. उनकी सावधानी से समाज में भी एक संदेश जाएगा. उन्हें भी पूरी सावधानी व सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए. लोगों से अपील करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि चैत्र नवरात्रि व राम नवमी आने वाली है. लोग अपने घरों में ही रहकर शक्ति व प्रभु श्री राम की आराधना स्तुति करें. बाहर न निकलें.


पीएम मोदी के करीबी हैं रामभद्राचार्य


भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को अपनी कर्मस्थली बनाने वाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं. रामभद्राचार्य पीएम के स्वच्छता अभियान के 9 रत्नों में भी शामिल हैं. पिछले महीने 29 फरवरी को पीएम मोदी जब चित्रकूट में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने पहुंचे थे तो व्यस्तता के बाद भी कार्यक्रम के बाद उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की थी. कोरोना संक्रमणकाल में रामभद्राचार्य ने अपनी सभी राम कथा व अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

Published on:
23 Mar 2020 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर