चेकिंग के दौरान पकड़ी चोरी की गाड़ी
राजापुर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान सीकरी अमान गांव के रहने वाले राजा रैदास को फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल लिए हुए पकड़ लिया। जो गाड़ी के नंबर प्लेट में लिखे नंबर और चेचिस नम्बर को मोबाइल ऐप से चेक किया तो गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखा हुआ नंबर फर्जी पाया गया।
आरोपी से की गई पूछताछ
जिस पर पुलिस ने आरोपी राजा रैदास को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की तीन और मोटरसाइकिल बरामद हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया है,कि सीकरी अमान गांव के रहने वाले राजा रैदास बाइक चोरी कर उन्हें बेचकर अपना भरण पोषण करता था। जो पूर्व में बांदा, फतेहपुर और कौशांबी में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है,जो चोरी की दो मोटरसाइकिल गांव के रहने वाले कामता प्रसाद और विष्णु रैदास को भी बेची थी।
आरोपी चोर राजा रैदास से पूछताछ में चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है। जो बरामद हुई मोटरसाइकिल की चोरी की f.i.r. दूसरे जनपदों में दर्ज है। आरोपी चोर राजा रैदास को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक खरीदने वाले दो और लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।