प्रयागराज से चलकर अतीक अहमद का काफिला चित्रकूट पहुंचा है। जहां चित्रकूट के पुलिस लाइन परिसर में अतीक अहमद का काफिला लगभग आधे घंटे के लिए रुका है। जहां अतीक अहमद ने जलपान किया है। जिसके बाद अतीक अहमद का काफिला फिर से साबरमती जेल के लिए रवाना हो गया अतीक अहमद का काफिला शहर मुख्यालय से होते हुए 20 किलोमीटर दूर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से आगे की ओर रवाना हो रहा है।