चित्रकूट सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता। खोए हुए या चोरी गए151 स्मार्ट फोन को किया बरामद। एसपी वृन्दा शुक्ला ने एसपी आफिस बुलाकर लोगों को उनके मोबाइल किए वापस। सभी मोबाइल की कीमत लगभग 23 लाख बताई जा रही है। मोबाइल पाकर मोबाइल मालिको को चेहरे में लौटी मुस्कान सभी मोबाइल मालिको ने पुलिस को दिया धन्यवाद।