चित्रकूट

देर रात गश्त कर रही थी पुलिस टीम अचानक वाहन के सामने आया कोई जानवर और फिर…

सर्द रात में लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त रहे पुलिसकर्मियों पर काल का प्रहार हुआ और अब वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं

2 min read
देर रात गश्त कर रही थी पुलिस टीम अचानक वाहन के सामने आया कोई जानवर और फिर...

चित्रकूट: सर्द रात में लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त रहे पुलिसकर्मियों पर काल का प्रहार हुआ और अब वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. देर रात इलाके में गश्त के दौरान अचानक पुलिस टीम की गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर कई पलटियां खाते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें दो की हालत गम्भीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रिफर किया गया है. हादसा मिर्जापुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.

जानवर सामने आने से हुआ बड़ा हादसा

घटना जनपद के मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग के छिवलहा गांव के पास की है. जानकारी के मुताबिक देर रात 2 से 3 बजे के बीच थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल अपनी टीम के साथ गाड़ी से इलाके में गश्त पर थे. उसी दौरान राजमार्ग पर अचानक किसी बड़े जानवर के सामने आने और उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई पलटियां खाते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी.


थाना प्रभारी समेत दो सिपाहियों की हालत गम्भीर

दुर्घटना के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज पर दौड़े आस पास के ग्रामीणों ने फौरन थाने में सूचना दी और बुरी तरह वाहन में दबे फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ. काफी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल, सिपाही अंकित सचान, रमाकांत दूबे व मनोज यादव को बाहर निकाला गया. तत्पश्चात सभी को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल सहित सिपाही रमाकांत दुबे व मनोज यादव की हालत गम्भीर बताई गई जिनका इलाज चल रहा है. एसपी मनोज कुमार झा ने कहा कि हादसा काफी दुःखद है. घायल पुलिसकर्मियों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी उन्हें विभाग की ओर से उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी.

Published on:
24 Dec 2018 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर