21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: चित्रकूट में मरीजों को यहां मिलेगी अन्य मेडिकल से सस्ती दवाईया

चित्रकूट जनपद के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन औषधि के तहत खोला गया केमिस्ट शॉप,जिससे आने वाले लोगों को मिल पाएगी सस्ती दरों में जेनेरिक दवाइयां।

less than 1 minute read
Google source verification
मानिकपुर सीएचसी में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की फोटो

मानिकपुर सीएचसी में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की फोटो

2018 में हुई थी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना

बता दे की दवाई के बढ़ते दामों और निजी केमिस्ट शॉप में ग्राहकों को महंगी दरों में दवाइयां दी जाती थी। जिसमें भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग द्वारा जन औषधि केंद्र की स्थापना 2018 में की गई थी।

जिसके तहत आज मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। जहां आगरा से मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे अरुण कुमार जनरल मैनेजर ब्रेन पावर एंड पावर एचआर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड आगरा ने बताया कि कई निजी केमिस्ट शॉप और एमआर द्वारा यह अफवाह भी फैलाई जाती है। कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलने वाली जेनेरिक दवाएं कारगर नहीं है ताकि उनकी दुकानों की बिक्री हो सके पर यह पूर्णता असत्य है।

वही कंपनी इन दवाओं का निर्माण करती है। जो ब्रांडेड है और बाहर बिक रही दवाइयों का भी निर्माण उन्हीं कंपनियों द्वारा किया जाता है। अतः यह जन औषधि केंद्र खुल जाने से मानिकपुर के गरीब क्षेत्र की जनता को बेहद लाभ पहुंचेगा जिसमें वह सस्ते दामों में दवा खरीद कर अपना उपचार करवा सकते हैं।