Mansoon Update : चित्रकूट जनपद में आज पारा 30 डिग्री तक जाने की संभावना है।लगातार जनपद में गर्मी का प्रकोप जारी था। लेकिन चित्रकूट जिले में कल रात से शुरू हुई झमाझम बारिश देखने को मिली है। हालांकि कुछ दिन पूर्व तेज हवा के साथ हुई हल्की फुल्की वर्षा से जनपद के लोगो को थोड़ी राहत तो मिली ही है। लेकिन इस थोड़ी बहुत हुई बारिश ने उमस को और बढ़ा दिया था। मौसम विभाग में अनुसार दिन पर दिन इस बढ़ रही गर्मी से लोग को थोड़ी राहत मिलने की पूरी संभावनाएं है।
चित्रकूट•Jun 28, 2023 / 07:46 am•
Vikash Kumar
Mansoon Update : चित्रकूट में काले बादल के साथ बारिश शुरू,जाने दो अन्य जिलों का तापमान
Hindi News / Chitrakoot / Mansoon Update : चित्रकूट में काले बादल के साथ बारिश शुरू,जाने दो अन्य जिलों का तापमान