
बुजुर्ग की मौत के बाद घर में मचा कोहराम
चचेरे भतीजे ने की बाबा की हत्या
जहा के शिवनरेश उर्फ कामता (70) पुत्र स्व. सुखऊ सेठ की हत्या उसके घर के सामने रिश्ते के चचेरे भतीजे शैलेंद्र पुत्र दिनेश सिंह ने शब्बल लेकर पीछे से सिर में वार कर दिया। और वहां से भाग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
घटना के बाद परिवार में कोहराम
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के पुत्र शारदा ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र के भाई धीरेंद्र की तीन दिसंबर 2021 को किसी ने मुख्यालय स्थित सोनेपुर गांव के पास हत्या कर दी थी। उसी बात को रंजिश मानते हुए आरोपी शैलेंन्दे ने उस घटना का बदला लेने के लिए उनके पिता शिवनरेश की पीछे से लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी है। जबकि इस कांड में उनका कोई लेना देना नहीं था। बताया कि जिस परिवार ने यह कांड किया है। उससे आपस में दोनों परिवारों में लगाव है।
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है। कि पहाड़ी थाने की पुलिस को सूचना मिली है। कि धीरेंद्र नाम के व्यक्ति ने अपने परिवारिक बाबा को लोहे की रॉड मारकर उसे घायल कर दिया है। जिसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा।
Published on:
29 Mar 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
