
स्कूल चलो अभियान का किया गया लाइव प्रसारण, डीएम सीडीओ रही मौजूद
स्कूल चलो अभियान,संचारी रोग के लिए निकाली गई रैली
इसी क्रम में जनपद चित्रकूट कर्वी में ट्राफिक चौराहा के पास कम्पोजिट विद्यालय नई बाजार कर्वी में स्कूल चलो अभियान 2023 व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
यह रैली ट्रैफिक चौराहा,एलआईसी, पटेल चौराहा होते हुए ट्रैफिक चौराहा पर इसका समापन हुआ। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक महीने तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अध्यापक घर घर जाकर उत्साहित करेंगे व बच्चों को पठन सामग्री भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री संचारी रोग के बारे घर घर जाकर साफ सफाई, जलभराव, कूलर में पानी, पीने का पानी, टूटे-फूटे बर्तन, टायर में पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए इसके बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।
बच्चो को किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी राजकीय विद्यालय शिवरामपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुत भी है। जिलाधिकारी के द्वारा राधिका,अनुष्का,वर्षा का कक्षा 1 में एडमिशन व कक्षा 7 के दिव्यांग बच्चे अनुभव,छंगु को निःशुल्क पुस्तक का वितरण भी किए व बच्चों को प्रोत्साहित भी किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षक उपस्थित रहे।
Published on:
01 Apr 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
