21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot news: 16 वर्षीय युवती के साथ रेप के मामले में प्रेमी सहित पांच अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

Chitrakoot news: चित्रकूट में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म के पांचों आरोपी सहित नाबालिग के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Chitrakoot news: नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के छह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Chitrakoot news: नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के छह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

धर्म नगरी चित्रकूट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,जहां नाबालिग किशोरी के साथ मंदाकिनी नदी किनारे भरत घाट में बीती शुक्रवार की रात्रि दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें चित्रकूट पुलिस द्वारा दुष्कर्म के पांचों आरोपी सहित नाबालिग किशोरी के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है।

बरौंधा थाना क्षेत्र स्थित गांव से मां के साथ इलाज करवाने चित्रकूट पहुंची नाबालिग किशोरी को मां ने शाम हो जाने के कारण बांदा निवासी पूर्व परिचित युवक मनोज यादव पिता मोहन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सोहाना के पास छोड़कर वापस अपने गांव लौट गई।

इसके बाद परिचित युवक मनोज नाबालिग किशोरी को भरत घाट ले जाया गया। जहां वह दोनों रात तकरीबन 1:00 बजे अस्त व्यस्त हालत में सो रहे थे।तभी शराब के नशे में धुत पांचों आरोपी क्रमशः विनोद निषाद पिता रज्जू निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी केवटरा नयागांव चित्रकूट,राम गोपाल पिता कैलाश उम्र 23 वर्ष निवासी कटरा गूदर कर्वी चित्रकूट यूपी,मोहित निषाद उर्फ गोलू पिता मुनेश निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी नयागांव चित्रकूट,पंकज जोशी उर्फ रम्मत पिता छंगू जोशी उम्र 18 वर्ष निवासी चौगलिया सीतापुर चित्रकूट यूपी और संतोष कुशवाहा उर्फ बच्चू पिता राम मिलन उम्र 20 वर्ष निवासी केवटरा नयागांव चित्रकूट भरत घाट पहुंच गए।

और दोनों को पकड़ कर दो अलग-अलग नावों में बिठाकर ले गए। इसके बाद दूसरी नाव से नाबालिग किशोरी को बीच धार में ले जाकर के पांचों आरोपियों द्वारा किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। तथा दुष्कर्म करने के बाद दोनों को पुनः भरत घाट में छोड़ दिया। जिसके बाद नाबालिक किशोरी अपने साथी युवक के साथ सुबह तकरीबन 5:00 बजे चित्रकूट थाना पहुंची जहां सारी बातें पुलिस को बताई।

जिसके बाद चित्रकूट एसडीओपी द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया। और सभी पांचों आरोपियों को महज 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी 6 आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की 363,366,376,376D,506, पास्को एक्ट की धारा 3/4,5/6,और 305 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।