
इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी बताया। कहा कि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल बताएं। 15 मिनट में पुलिस मौके पर होगी। सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने भी बालिकाओं को शिक्षित होने की आवश्यकता बताई। संस्था के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने बताया कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में पीआरओ गुलाब त्रिपाठी, विद्यालय संस्थापक हरिमोहन सिंह, प्रबंधक धीरेंद्र सिंह, उप प्रबंधक जितेंद्र सिंह, पार्यनियर्स क्लब के सदस्य अमित अग्रहरि आदि के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
मोबाइल के अनर्गल प्रयोग से बचें
एसपी ने विद्यार्थियों को मोबाइल के अनर्गल प्रयोग से बचने की सलाह भी दी। अपने विद्यार्थी जीवन की बातें साझा करते हुए एसपी ने कहा कि स्कूल मोबाइल ले जाने की सख्त पाबंदी थी। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि आज युवा गुमराह हो रहे हैं और इसका खामियाजा भी भुगतते हैं।
सहना नहीं... नारा लगवाया
पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान, सहना नहीं है अब कहना है, के नारे भी लगवाए। कहा कि उत्पीड़न सहने वाले का नहीं बल्कि करने वाले का होगा। उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Published on:
26 Sept 2023 10:17 pm

बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
