
तेज रफ्तार का कहर,दो की मौत,दो घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मऊ पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर घायलों को मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती कराया है।
परिजनों में मचा कोहराम
एक्सीडेंट की बात सुनकर मृतकों और घायलों के परिवार में कोहराम मच गया है।बता दें कि मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व पताही निवासी राजेंद्र कुमार अपने रिश्तेदारी ललितपुर गए थे। ललितपुर से वापस आ रहे थे तब मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव नेशनल हाईवे 35 के पास ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
दो की मौत दो घायल
जिसमें रविंद्र कुमार और चुनका दो की मौके पर मौत हो गई है। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिनको मऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
इस संबंध में मऊ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के घर में सूचना दे दी गई है। दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्वी की तरफ से पिकअप आ रहा था और प्रयागराज की तरफ से ट्रक आ रहा था,तभी इनकी भिड़ंत हो गई है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त उनके जेब में पड़े आधार कार्ड से हुई है।
Published on:
25 Mar 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
