19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot News : UCC पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज बोले-यह मोदी सरकार का बहुत अच्छा फैसला,अखिलेश के बारे में कही ये बात

चित्रकूट में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु आज धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाकर अपने अपने गुरुओं के दर्शन पूजन किए हैं। आपको बता दें कि आज गुरु पूर्णिमा के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ रत्नों में से एक तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु रामभद्राचार्य के तुलसी पीठ में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chitrakoot News : गुरु पूर्णिमा पर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेते शिष्य

Chitrakoot News : गुरु पूर्णिमा पर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेते शिष्य

वही जब हमने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से यूसीसी कानून लागू करने के फैसले का प्रश्न पूछा तो उनका कहना है। कि हमेशा अच्छे फैसलों का विरोध होता है। और आने वाले समय में इसका लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। मीडिया के द्वारा उनसे अखिलेश यादव के संपर्क में होने के दौरान उनसे गुरु दक्षिणा लेने की बात पूछी गई तो उनका कहना है। कि अभी उनको मेरी दीक्षा की पात्रता नहीं है। विपक्षी चाहे जितना भी एकजुट हो जाएं वह फिर से हारेंगे और मोदी सरकार बनेगी।

जानकारी के लिए बता दे की हजारों की तादाद में श्रद्धालु जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के दर्शन करने के लिए तुलसी पीठ पहुंचे है। जहां पर आज गुरु पूर्णिमा के पर्व पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की विशेष पूजा अर्चना की है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से गुरु दक्षिणा लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है। वही जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज का गुरु पूर्णिमा को लेकर उनका कहना है कि गुरु पूर्णिमा भारत का महत्वपूर्ण पर्व है।

इसमें गुरु शिष्य के संबंध की और गुरु शिष्य के सम्मान की भी मानसा होती है। मैं इस उपलक्ष में सभी भारतवासी और दूर देशों में रहने वाले लोगों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देता हूं।