
Chitrakoot News: ये लोग 6 महीने पहले ट्रेन से पाकिस्तान के कराची से अटारी बॉर्डर होते हुए अमृतसर पहुंचे। यहां से दिल्ली और फिर चित्रकूट आए। इनके चित्रकूट पहुंचने की सूचना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला जिले के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के संग्रामपुर का है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिनों से 15 लोग यहां रह रहे हैं। इनकी बोलचाल में अंतर है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
वहां हालात बदतर हैं इसलिए लिया भारत में शरण
जब पूछताछ हुई तो पता चला कि हिंदू परिवार के राकेश ने बताया कि हम लोग कराची में रहते थे। इसके बाद हम सभी पाकिस्तान से 6 महीने पहले अमृतसर होते हुए दिल्ली पहुंचे। इन्होंने अपना पता पाकिस्तान के कराची जिले के खैरपुर थाना क्षेत्र का खैरपुर गांव बताया है। इन हिंदू परिवारों में 4 बच्चियों समेत 7 महिलाएं हैं। वहीं, 3 साल के एक बच्चे समेत 8 पुरुष शामिल हैं।
ये लगाई गुहार
हिंदू परिवारों ने कहा, ''पाकिस्तान के हालात बदतर हैं। वहां महंगाई चरम सीमा पर है। हिंदुओं के साथ हर रोज अत्याचार किया जा रहा है। आम जरूरतें पूरी करना और वहां रहना मुश्किल है। इसलिए हमने यहां शरण ली है। हमें यहां बसने की इजाजत दी जाए।''
पहले आए थे सात लोग
पाकिस्तानी हिंदू परिवार के सदस्यों ने बताया, हम में से 7 लोग पहले आए थे, कुछ दिन के बाद 8 लोग आए। जो लोग पहले आए थे उनका वीजा खत्म हो गया है। परिवार ने कहा ‘हम गलत तरीके से नहीं रहना चाहते। हमारी भारत सरकार से मांग है कि हमें भारतीय नागरिकता दी जाए।’
Published on:
04 Aug 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
