22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot News: छह महीने से भटक रहा पाकिस्तानी परिवार पहुंचा चित्रकूट, LIU ने किया हाउस अरेस्ट, कौन हैं ये लोग?

Chitrakoot News: चित्रकूट में पाकिस्तान से आए 15 लोगों के 2 हिंदू परिवारों को हाउस अरेस्ट किया गया। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट(LIU) के CO पूछताछ कर रहे हैं। CM योगी से लगाई इस परिवार ने गुहार।

less than 1 minute read
Google source verification
Two hindu families are being interrogated came from pakistan

Chitrakoot News: ये लोग 6 महीने पहले ट्रेन से पाकिस्तान के कराची से अटारी बॉर्डर होते हुए अमृतसर पहुंचे। यहां से दिल्ली और फिर चित्रकूट आए। इनके चित्रकूट पहुंचने की सूचना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला जिले के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के संग्रामपुर का है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिनों से 15 लोग यहां रह रहे हैं। इनकी बोलचाल में अंतर है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

वहां हालात बदतर हैं इसलिए लिया भारत में शरण
जब पूछताछ हुई तो पता चला कि हिंदू परिवार के राकेश ने बताया कि हम लोग कराची में रहते थे। इसके बाद हम सभी पाकिस्तान से 6 महीने पहले अमृतसर होते हुए दिल्ली पहुंचे। इन्होंने अपना पता पाकिस्तान के कराची जिले के खैरपुर थाना क्षेत्र का खैरपुर गांव बताया है। इन हिंदू परिवारों में 4 बच्चियों समेत 7 महिलाएं हैं। वहीं, 3 साल के एक बच्चे समेत 8 पुरुष शामिल हैं।
ये लगाई गुहार
हिंदू परिवारों ने कहा, ''पाकिस्तान के हालात बदतर हैं। वहां महंगाई चरम सीमा पर है। हिंदुओं के साथ हर रोज अत्याचार किया जा रहा है। आम जरूरतें पूरी करना और वहां रहना मुश्किल है। इसलिए हमने यहां शरण ली है। हमें यहां बसने की इजाजत दी जाए।''
पहले आए थे सात लोग
पाकिस्तानी हिंदू परिवार के सदस्यों ने बताया, हम में से 7 लोग पहले आए थे, कुछ दिन के बाद 8 लोग आए। जो लोग पहले आए थे उनका वीजा खत्म हो गया है। परिवार ने कहा ‘हम गलत तरीके से नहीं रहना चाहते। हमारी भारत सरकार से मांग है कि हमें भारतीय नागरिकता दी जाए।’