चित्रकूट में बस स्टैंड के पास बने जर्जर कुएं में 2 लोग गिरे। कुएं से निकालने के लिए लोग कर रहे प्रयास। सूत्रों की माने तो शराब पीकर दोनो लड़ाई करते वक्त कुए के अंदर गिरे,मौके पर पहुंची पुलिस दोनो को निकालने का कर रही प्रयास। कर्वी कोतवाली के बस स्टैंड के पास बने मराठाकालीन कुएं का मामला