
नदी में युवक के डूबने के बाद मौके पर जमा भीड़।
चित्रकूट जिले की राजापुर तहसील के सरधुआ थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव निवासी संदीप वर्मा नदी पर नहाने गया था। इस दौरान वह नदी के बीच मे गहरे गड्ढे में जा फंसा। गड्ढे में जाते ही युवक डूबने लगा। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन नदी के घाट पर पहुंचे।
नदी की बीच धारा में अवैध खनन कराने का लगाया आरोप
परिजनों ने युवक के शव को नदी से निकालकर बांदा के बालू पट्टे धारक पर अवैध खनन का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बागे नदी के उस पार बांदा जिला पड़ता है। यहां लोहरा खदान के नाम पर राशिद अली के नाम बालू खदान का पट्टा है। राशिद अली के गुर्गे बागे नदी में अपने सीमांकन से बाहर जाकर चित्रकूट के गड़ौली घाट की तरफ पोकलैंड मशीन से नदी की बीच धारा में अवैध खनन कर रहे हैं। जिससे नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
हंगामे के बीच फूंक दी गई पोकलैंड मशीन
ग्रामीणों के हंगामे के दौरान चित्रकूट के बागे नदी के पास बालू घाट किनारे खड़ी पोकलैंड मशीन पर अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे पोकलैंड मशीन धू धू कर जलने लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने पोकलैंड मशीन में लगी आग पर काबू पा लिया है। परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
परिजनों ने कहा कि अवैध खनन के चलते ही आज नदी में उनके बच्चे की डूबकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अवैध खनन की अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उनके बच्चे की डूबकर मौत हो गई और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे तो ठेकेदार के गुर्गों ने उन्हें फंसाने के लिए घाट किनारे खड़ी पोकलैंड मशीन में आग लगा दी। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। साथ ही आरोपी ठेकेदार समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है।
Updated on:
19 Mar 2023 04:29 pm
Published on:
19 Mar 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
