15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चतुर्दश कल्याण महाकुंभ का आगाज 18 जून से

शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाला चतुर्दश कल्याण महाकुंभ मां भगवती को समर्पित होगा जिसमें देवी आराधना के नानाविध अनुष्ठान किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
chittorgarh

चतुर्दश कल्याण महाकुंभ का आगाज 18 जून से



चित्तौडग़ढ़. शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाला चतुर्दश कल्याण महाकुंभ मां भगवती को समर्पित होगा जिसमें देवी आराधना के नानाविध अनुष्ठान किए जाएंगे।वेदपीठ के न्यासियों व प्रवक्ता ने एक वाटिका में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि वैदिक विश्वविद्यालय के स्थापनार्थ श्रद्धा शिरोमणि, आध्यात्मिक, वैदिक एवं लौकिक त्रिधारा के पूंज परमनिष्ठ, वेदमूर्ति, मेद पाठ मणि भूषण, धरादित्य, परम शौर्यशाली, शेषावतार, कल्लाजी, वेदमाता गायत्री, स्कंदमाताजी, पंचमुखी हनुमानजी एवं काल भैरव के श्रद्धापूरित विग्रहो के चतुर्दश कल्याण महाकुंभ के दौरान अनुष्ठान किए जा रहे है जिसके तहत मार्कण्डेय महापुराण के आचार्य विरेन्द्र कृष्ण, दोर्गादत्ति द्वारा मां भगवती की विशेष व्याख्या श्रवण कराया जाएगा, जो 18 से 25 जून तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से वेदपीठ परिसर में होगा। न्यासियों ने बताया कि 20 से 25 जून तक सपादकोटि मंत्र जाप एवं नवचण्डी जाप के साथ 51 कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन होगा जिसके लिए अब तक 8 50 यजमानो का पंजीयन हो चुका है वहीं बीजत्रयात्मक शतचण्डी पाठ के लिए 8 5 यजमानो का पंजीयन किया गया है। उन्होनें बताया कि महाकुंभ के प्रथम दिवस 18 जून को प्रात: 7 बजे कल्याणनगरी के दशहरा मैदान स्थित ढाबेश्वर महादेव स कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगाी, जिसमें हाथी, घोडे, ऊंट, रजत, छडिया, लगभग 200 गांवो की प्रभातफेरिया, रंगीन धुएं के गुबार, दक्षिण भारतीय बैण्डवादन, मालवी ढोल, 2100 कलश सहित कई आकर्षण होंगे। 23 जून को दोपहर 12:32 बजे वैदिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित यज्ञशाला परिसर में ठाकुर कल्लाजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं मुख्य दिवस आषाढ अष्टमी मंगलवार को ध्वजारोहरण, मातृ पितृ पूजन, यज्ञ की पूर्णाहूति, महाआरती, प्राकट्योत्सव एवं दिव्य दर्शन विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग