30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ का एक गांव जहां के लोगों ने कर दिया ऐसा कमाल

चित्तौडग़ढ़. सात माह के अल्प प्रयास ने जिले के भदेसर पंचायत समिति के कन्नोज ग्राम पंचायत के गांव नवाबपुरा की तस्वीर बदल दी और देखते ही देखते ग्रामीणों के सहयोग से यह गांव अब नखरालो नवाबपुरा के नाम से पहचान बना रहा है।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़. सात माह के अल्प प्रयास ने जिले के भदेसर पंचायत समिति के कन्नोज ग्राम पंचायत के गांव नवाबपुरा की तस्वीर बदल दी और देखते ही देखते ग्रामीणों के सहयोग से यह गांव अब नखरालो नवाबपुरा के नाम से पहचान बना रहा है। गांव के सरकारी एवं निजी भवनों पर हुई चित्रकारी एवं यहां की स्वच्छता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यह अब प्रदेश में मॉडल बन कर एक नजीर बन रहा है।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति की ओर से इस गांव को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया और ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने स्वच्छता के इस पुनित काम में सहयोग का प्रण लिया और यही प्रयास सार्थक हुए। अब लोग इस गांव को स्वच्छ रखने के लिए स्वयं भागीदारी निभा रहे है।

चित्रकारी से दिए संस्कृति के संदेश
गांव के सरकारी भवनों एवं निजी भवनों पर की गई चित्रकारी से भारतीय संस्कृति एवं जीव दया के संदेश दिए गए है। इसमें बुजुर्गों की सम्मान करना एवं बेजुमान पक्षियों को बचाने एवं पेड़ लगाने जैसे प्रेरणा देने के संदेश प्रसारित किए है।

सूखे पेड़ों का भी उपयोग
यहां पर लगे सूखे पेड़ों को भी लाकर शिफ्ट किया और उसे भी रंगरोगन कर आकर्षक स्थल के रुप में विकसित किेया गया है। ताकि लोग यहों पर आकर सकुन से बैठ सके।

सेल्फी पॉइंट भी
गांव में जहां एक ओर चित्रकारी की गई है वहीं दूसरी ओर गांव में आने वाले लोगों के लिए सेल्फी पाइंट भी तैयार किया गया है। इस सेल्फी पाइंट को चित्रकारी से आकर्षक बनाया गया है।


सड़कें पूरी तरह से स्वच्छ
इस गांव की मुख्य सड़्क से लेकर भितरी सड़के एवं नालियां पूरी तरह से साफ एवं स्वस्छ नजर आती है। लोग अब अपना कचरा इधर-इधर नहीं डालकर निर्धारित केन्द्रों पर डाल रहे है और ग्राम पंचायत की ओर से इस कचरा संग्रहण का कार्य भी किया जा रहा है। इसके लिए कचरा संग्रहण केन्द्र भी तैयार किया गया है।

इनका कहना है…..
सात माह के अल्प कार्यकाल में पंचायत एवं ग्रामीणों के सहयोग से नवाबपुरा गांव को एक मॉडल के रुप में तैयार किया है। यहां पर स्वच्छता के लिए ग्रामीण स्वयं जागरूक है और वे भी अपने घर के बाहर कचरा आदि नहीं डाल रहे है। नवाबपुरा अबप्रदेश में मॉडल बन रहा है।
राकेश पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौडग़ढ़

बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़