
स्मैक के नशे में बाइक चोरी कर कम कीमत में बेच देते थे आरोपी
चित्तौडग़ढ़. जिले के कपासन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखदेव जांगिड़ व उप अधीक्षक दलपतसिंह भाटी के निर्देशन में थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बाइक चोरी के मामलों में जांच कर मोडा खेड़ा निवासी मोहनलाल पुत्र गेहरु जाट व भूपालसागर निवासी गिरिराज पुत्र बोथलाल जाट को गिरफ्तार किया। उनकी सूचना से बाइक खरीदने वाले नगपुरा थाना राशमी निवासी किशनलाल पुत्र नानुराम जटिया से चोरी की 14 बाइक बरामद की है। बाइक चोरी करने वाले दोनों आरोपी मोहनलाल व गिरिराज स्मैक पीने के आदी होने से नशे की हालत में चोरी करतेथे एवं इसके बाद कम कीमत में किशनलाल को बेच देते हैा। टीम में हेड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल व नंदलाल आदि शामिल थे।
किशन चोरी की बाइक खरीद अलग-अलग पार्ट्स बेचता था
किशन लाल की बाइक रिपेयर की रोलिया में दुकान है जहां बाइक के पाट्र्स अलग-अलग करके बेच देता है व रिपेयर में आई बाइक के पाट्र्स बदल देता है। इन अभियुक्तों से और भी चोरी के वाहन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरी की हुई बाइक कपासन भूपालसागर राशमी चित्तौडग़ढ़ भीलवाड़ा उदयपुर क्षेत्र से चोरी की गई है।
घर के बाहर से बाइक चोरी
चिकारड़ा. कस्बे के गुर्जर मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शोकीन कोठारी ने रिपोर्ट में बताया कि १७ जुलाई को उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। खाना खाकर वापस आया तो बाइक नहीं मिली। मण्डफिया थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
18 Jul 2019 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
