23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनके आने से आकोला बन गया मिनी मुंबई

मुंबई में प्रवासरत आकोला जैन मित्र मंडल के आकोला में चल रहे तीन दिवसीय स्नेह मिलन समारोह के तीसरे दिन रविवार को विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं स्नेह मिलन समारोह के आयोजन में सहयोगी भामाशाह परिवारों के अभिनंदन के साथ तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न हो गया।

2 min read
Google source verification
इनके आने से आकोला बन गया मिनी मुंबई

इनके आने से आकोला बन गया मिनी मुंबई

तीन दिवसीय कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, भैरव भक्ति, खेलकूद, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन
चित्तौडग़ढ़. आकोला. मुंबई में प्रवासरत आकोला जैन मित्र मंडल के आकोला में चल रहे तीन दिवसीय स्नेह मिलन समारोह के तीसरे दिन रविवार को विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं स्नेह मिलन समारोह के आयोजन में सहयोगी भामाशाह परिवारों के अभिनंदन के साथ तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न हो गया। रविवार को दोपहर में हुए पारितोषिक वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भगवतीलाल हिंगड़, विशिष्ट अतिथि सोहन लाल पोखरना, शंकरलाल चपलोत थे। अध्यक्षता आकोला सरपंच अनिल सहलोत ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुंबई मित्र मंडल के अध्यक्ष राजू सहलोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आकोला सकल जैन समाज द्वारा स्नेह सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी भामाशाह पूरणमल चपलोत, शान्तिलाल चपलोत, पारस मल चपलोत, राजकुमार चपलोत, पारसमल सहलोत, वीरेंद्र सहलोत, विजयसिंह हिंगड़ व विशेष सहयोगी तथा सहयोगी सदस्यों का अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि हिंगड़ ने आकोला में सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए मुंबई मित्र मंडल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुंबई मित्र मंडल ने तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन में आकोला में आकोला उत्सव सा नजारा प्रस्तुत किया है। आयोजन में सभी ***** बेटियों व भाइयों के एकत्रित होने से कार्यक्रम में अपनापन सा महसूस हुआ है।
विशिष्ट अतिथि सोहनलाल पोखरना ने मुंबई मित्र मंडल को ऐसे कार्यक्रम के साथ समाज के प्रति रचनात्मक सहयोग गतिविधियों, जरूरतमंदों को पेंशन व चिकित्सा सुविधा के लिए भी आगे आने का आह्वान किया। उनकी पहल पर मौजूद मुंबई मित्र मंडल के सदस्यों ने सहयोग राशि देने की घोषणा की। अध्यक्षता कर रहे आकोला सरपंच अनिल सहलोत ने आयोजन के दौरान कवि सम्मेलन, भैरव भक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन करने के लिए आभार प्रकट किया। मुंबई महिला मंडल के सदस्यों ने भी आकोला महिला मंडल के सदस्यों का सभी कार्यक्रमों में सहयोग देने पर आभार प्रकट किया। संचालन सम्मेलन के मार्गदर्शन मंडल के सदस्य राजकुमार चपलोत तथा व्यवस्था कमेटी के सदस्य अश्विन पोखरना ने किया।
भैरव भक्ति में झूमे युवक व युवतियां
तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन शनिवार रात को गायक चुनौती नाहर, आकांशा नाहर व राहुल पिछोलिया ने धार्मिक भजनों की सुमधुर स्वरलहरियों से देर रात तक बांधे रखा। देर रात तक तेज कड़ाके की ठंड में चली भैरव भक्ति संध्या में उनके धार्मिक भजनों पर युवक व युवतियां झूमने व थिरकने लगे।