चित्तौड़गढ़ में आबादी क्षेत्र में पहुंचा भालू, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, इंजेक्शन के दो शॉट से किया ट्रेंक्यूलाइज, बस्सी अभयारण्य क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में पिछले कई दिनों से शहर और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बने भालू को आखिर वन विभाग की टीम ने मानपुरा गांव में सफलता पूर्वक ट्रेंक्यूलाइज कर रेस्क्यू कर लिया। जिसे बाद में बस्सी अभयारण्य क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
पिछले दिनों चित्तौड़ दुर्ग के तलहटी क्षेत्र व सूरजपोल इलाके के जंगल में भालू नजर आया था। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, इससे पहले ही भालू ओझल हो गया था। शनिवार सुबह भालू दुर्ग के आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया, जहां लोगों की आवाजाही रहती है। इसके बाद वह सुबह करीब सात बजे भोईखेड़ा संगम मार्ग पर गंभीरी नदी के एनिकट पर दिखाई दिया तो लोगों में हड़कंप मच गया।
इसके बाद भालू एनिकट पार करते हुए मानपुरा गांव के खदान क्षेत्र में पहुंच गया। जहां मजदूरों और ग्रामीणों को देखकर भागता हुआ वहां बने गिट्टी क्रेशर के टीन शेड पर जाकर बैठ गया। लोगों ने भालू के वीडियो बनाए। यहां वन विभाग की टीम ने सफलता पूर्वक भालू को ट्रेंक्यूलाइज कर रेस्क्यू कर लिया। जिसे बाद में बस्सी अभयारण्य क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।